
ghazibad police
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. कोरोना काल में पुलिस के अलग-अलग चेहरे सामने आ रहे हैं। अब गाजियाबाद में पुलिस up police डॉक्टर Doctor के रूप में दिखाई दी है। यहां कोविड-19 संक्रमण COVID-19 virus से बचाव करने के उद्देश्य से भोजपुर और फरीदनगर गांव में पुलिस ने मेडिकल कैंप Medical Camp
का आयोजन किया। यह मेडिकल कैंप पुलिस अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप और एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा की देखरेख में लगाया गया।
इस कैंप के जरिए गांव के लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय बताए गए और उन्हें जागरूक किया गया । लोगों को समझाया गया कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन अवश्य लगावाएं इससे कोई नुकसान नहीं है । इस कैंप के जरिए करीब 250 लोगों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। कैंप में आने वाले लोगों को पुलिस ने सैनिटाइजर, मास्क और मेडिकल किट भी दी। इसके अलावा थाना भोजपुर, थाना निवाड़ी और थाना मोदीनगर के पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई।
एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर देहात के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस के तत्वाधान में एक मेडिकल कैंप लगाया गया है। कैम्प में पुलिस अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप के द्वारा परीक्षण किया गया है। इस दौरान भोजपुर और फरीदनगर के काफी संख्या में लोग मेडिकल कैंप पहुंचे हैं। करीब 250 लोगों ने अपना मेडिकल परीक्षण भी कराया है इस दौरान उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और मेडिकल किट भी दी गई है। उन्होंने बताया कि खासतौर से गांव के लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया गया है और वैक्सीन के तमाम फायदे भी बताए गए हैं। साथ ही लोगों को बताया गया है । कि सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सावधान रहें और खांसी ,जुकाम, बुखार इत्यादि लक्षण पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना परीक्षण कराकर उचित उपचार कराएं। उन्होंने बताया इस दौरान थाना भोजपुर, थाना निवाड़ी और थाना मोदीनगर में भी तैनात पुलिस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण किया गया है।
Updated on:
13 May 2021 09:07 am
Published on:
13 May 2021 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
