25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, लोगों ने पूछा- ‘डियर वीके सिंह हाउज द रोड सर…’, देखें Video

Highlights- लोनी क्षेत्र में सड़कों की मांग को लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन- बोले- नगर पालिका से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार, लेकिन नहीं हो रहा विकास- लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी

2 min read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहने वाले लोग लोनी में विकास कार्य नहीं कराए जाने से बेहद नाराज हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि जितनी बड़ी संख्या में लोनी इलाके में लोग रहते हैं। उसके हिसाब से यहां किसी तरह का विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। जबकि लोनी नगर पालिका के चेयरमैन से लेकर विधायक सांसद भाजपा के हैं। इसको लेकर रविवार सुबह लोनी की इंद्रपुरी कालोनी के निवासियों ने सड़कों की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। इतना ही लोगों ने 'डियर वीके सिंह हाउज द रोड सर...' के बैनर लेकर सांसद से सवाल किया।

यह भी पढ़ें- BJP नेता को थाने में थर्ड डिग्री टार्चर, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हुई ये कार्रवाई, देखें वीडियो

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि 2017 से लेकर अब तक सड़कें खुदी पड़ी हैं, जिसके कारण कॉलोनी में धूल-मिट्टी की भरमार है। कॉलोनी में गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, लेकिन नगर पालिका इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके अलावा लोनी इलाके में रहने वाले लोगों का यह भी कहना है कि जितना नजदीक दिल्ली राजधानी के लोनी का इलाका है। उस हिसाब से यहां विकास के नाम पर जीरो है।

लोगों का कहना है कि चारों तरफ मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन लोनी बॉर्डर तक ही मेट्रो सीमित है। जबकि लोनी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है और मेट्रो की शीघ्र अति शीघ्र चलाए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

लोगों का कहना है कि मंडोला तक मेट्रो का विस्तार किया जाना चाहिए और इलाके में फैली गंदगी के ढेर खत्म होने चाहिए। साथ ही यहां की गली और सड़कों को भी व्यवस्थित रूप देते हुए यहां का विकास कराया जाना चाहिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बड़ा दुख इसी बात का है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद और विधायक-सांसद नगरपालिका के चेयरमैन भी भाजपा के होने के बावजूद यहां विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। जबकि लोगों को भारतीय जनता पार्टी के आने के बाद पूरी उम्मीद थी कि यहां विकास होगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। यहां के लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके चलते लोगों ने अनोखे अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल ने भगवान राम-कृष्ण और मोहम्मद साहब के अस्तित्व पर उठाए गंभीर सवाल, देखें वीडियो