
गाजियाबाद। जहां एक तरफ शुक्रवार को इतिहास बनाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पहली प्राइवेट (Tejas Express) तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन को ब्रेक लगाने पड़े। इसकी वजह स्टेशन पर एकत्र हुए सभी रेलवे कर्मचारियों (Railway Employe) का उत्तरीय रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले तेजस एक्सप्रेस का विरोध करना था। कर्मचारियों ने काले झंडे दिखाकर (Stopped Train) ट्रेन को रोका और अपनी मांगे रखी।
Train रोककर रेलवे कर्मचारियों ने की यह मांग
ट्रेन रोककर कर्मचारियों कहा कि रेलवे को निजी करण नहीं किया जाना चाहिए। यदि रेलवे का निजीकरण होता है, तो निश्चित तौर पर पुराने सभी कर्मचारी बाहर कर दिए जाएंगे और प्राइवेट योजना पर काम करने वाले लोग अपने ही हिसाब से नए कर्मचारियों की भर्ती करेगा। जिसके बाद ना जाने हजारों लोग बेरोजगार होते हुए नजर आएंगे।
ट्रेन रुकने की सूचना पर मचा हड़कंप, सैंकड़ों की संख्या में पहुंची आरपीएफ
तेजस एक्सप्रेस (Tajes Express) ट्रेन को रोकने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को मिली। तो बड़ी संख्या में (RPF) आरपीएफ, (CRPF) सीआरपीएफ, और (GRP) जीआरपी के अलावा स्थानीय पुलिस के जवान भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये। उन्होंने ट्रेन (Train) रोकने वाले कर्मचारियों को मौके से हटाया। रेलवे कर्मचारी उत्तर रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर के तले एकत्र होकर तेजस एक्सप्रेस को करीब 8 मिनट तक रोका गया। हालांकि इस दौरान पुलिस और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। इसके साथ ही आनन-फानन में तेजस एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
Published on:
04 Oct 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
