
गाजियाबाद. कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान गाजियाबाद के यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 1 साल से धरने पर बैठे हुए हैं। यह धरना भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में चल रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसानों की कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज राकेश टिकैत ने एक साल पूरे होने पर 22 नवंबर को लखनऊ में किसान महापंचायत का ऐलान किया है।
राकेश टिकैत ने कहा है कि एक तरफ सरकार किसानों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानती है। वहीं, दूसरी तरफ किसानों पर सरकार ने तीन काले कानून थोंप दिए हैं, जो पूरी तरह से किसान विरोधी हैं। इसलिए भाकियू के अलावा किसानों की अन्य यूनियन के बैनर तले इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए किसान लगातार एक साल से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अब एक साल पूरा होने से पहले ही 22 नवंबर को लखनऊ में किसानों की महापंचायत की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक महापंचायत होगी। जिसमें दूरदराज से बड़ी संख्या में किसान एकत्र होंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार के लिए किसानों का आंदोलन में आखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली किसानों की महापंचायत के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र में भी किसानों का आंदोलन और तेज होगा, ताकि किसान सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब हो सकें।
Published on:
10 Nov 2021 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
