13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकैत बोले- भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आंदोलन में भिजवाए थे दो हजार कंबल, चावल-चीनी

Highlights - राकेश टिकैत ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप - टिकैत बोले- जब सामान भिजवाया तो गृह मंत्री को पत्र लिखकर ड्रामेबाजी क्यों की - लोनी चेयरपर्सन ने भी भाजपा विधायक पर लगाए गंंभीर आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
rakesh-tikait.jpg

गाजियाबाद. किसान आंदोलन को लेकर अब तमाम नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं, जिसके चलते अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को घेरने की तैयारी कर ली है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी बॉर्डर पर आंदोलन के लिए दो हजार कम्बल, चावल की बोरी और 21 बोरी चीनी भिजवाई थी। फिर गृह मंत्री को चिट्ठी लिखना विधायक की ड्रामेबाजी का हिस्सा तो नहीं था? अगर नहीं तो फिर आंदोलन को कुचलने की कोशिश उनके गुर्गों ने क्यों की थी?

यह भी पढ़ें- BJP चेयरपर्सन बोलीं- भाजपा विधायक ने ही किसानों को उकसाया, पंचायत में बहिस्कार का ऐलान

बता दें कि जिस तरह अचानक भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर ये गम्भीर आरोप लगाये हैं। इससे कहीं ना कहीं भाजपा विधायक को घेरने की तैयारी की जा रही है। एक तरफ जहां लोनी नगरपालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने भाजपा विधायक पर किसानों से मिलीभगत के कई आरोप लगाए हैं।

वहीं अब राकेश टिकैत के इस बयान के बाद से स्थानीय राजनीति और गरमा गई है। लोनी के लोग पहले भाजपा विधायक के खेमे में नजर आ रहे थे। अब उन्हें भी अपने नेता के ऊपर कहीं न कहीं असमंजस पैदा हो गया है। उधर, इस तरह के बयानों के बाद विपक्ष के नेताओं को भी भाजपा विधायक पर तीखी टिप्पणी करने का अवसर मिल गया है।

यह भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरे वकील, गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन खत्म करने के आदेश को कोर्ट में दी चुनौती


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग