
गाजियाबाद. किसान आंदोलन को लेकर अब तमाम नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं, जिसके चलते अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को घेरने की तैयारी कर ली है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी बॉर्डर पर आंदोलन के लिए दो हजार कम्बल, चावल की बोरी और 21 बोरी चीनी भिजवाई थी। फिर गृह मंत्री को चिट्ठी लिखना विधायक की ड्रामेबाजी का हिस्सा तो नहीं था? अगर नहीं तो फिर आंदोलन को कुचलने की कोशिश उनके गुर्गों ने क्यों की थी?
बता दें कि जिस तरह अचानक भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर ये गम्भीर आरोप लगाये हैं। इससे कहीं ना कहीं भाजपा विधायक को घेरने की तैयारी की जा रही है। एक तरफ जहां लोनी नगरपालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने भाजपा विधायक पर किसानों से मिलीभगत के कई आरोप लगाए हैं।
वहीं अब राकेश टिकैत के इस बयान के बाद से स्थानीय राजनीति और गरमा गई है। लोनी के लोग पहले भाजपा विधायक के खेमे में नजर आ रहे थे। अब उन्हें भी अपने नेता के ऊपर कहीं न कहीं असमंजस पैदा हो गया है। उधर, इस तरह के बयानों के बाद विपक्ष के नेताओं को भी भाजपा विधायक पर तीखी टिप्पणी करने का अवसर मिल गया है।
Published on:
30 Jan 2021 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
