23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में पत्‍नी व बच्‍चों की हत्‍या के बाद खुदकुशी का मामला: इस वजह से Love Marriage का हुआ खौफनाक अंत- देखें वीडियो

मसूरी थाना क्षेत्र की न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में एक शख्‍स ने पत्‍नी और तीन बच्‍चों की बेरहमी से हत्‍या करके की थी खुदकुशी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई आरोपी के पिता ने मृत बेटे के खिलाफ मसूरी थाने में दर्ज कराया केस

2 min read
Google source verification
Ghaziabad mudrer

गाजियाबाद में पत्‍नी व बच्‍चों की हत्‍या के बाद खुदकुशी का मामला: इस वजह से Love Marriage का हुआ यह खौफनाक अंत

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र की न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार तड़के एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी और तीन बच्‍चों की बेरहमी से हत्‍या करके खुदकुशी कर ली थी। हत्‍या करने वाले आरोपी के पिता ने उसके खिलाफ मसूरी थाने में केस दर्ज कराया है। चारों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। इसके अनुसार, महिला की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई थी।

यह भी पढ़ें: BIG NEWS: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती को मिली जमानत, जानिये क्या है पूरा मामला

ऐसे मारा था बच्‍चों और पत्‍नी को

दरअसल, न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार तड़के प्रदीप ने अपनी पत्‍नी संगीता के सिर पर हथौड़े से वार किए थे। उसने अपने तीनों बच्‍चों को पहले जहर दिया और फिर मुंह व नाक पर टेप चिपकाकर मार दिया था। इसके बाद प्रदीप ने सुसाइड कर लिया था। संगीता ने भी अस्‍पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में प्रदीप के पिता फेरू ने मसूरी थाने में अपने मृत बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:पति ने पत्‍नी व तीन बच्‍चों की हत्‍या के बाद की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह- देखें वीडियो

बच्‍चों और प्रदीप का बिसरा प्रिजर्व किया गया

शनिवार को चारों शवों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई। एसपी देहात नीरज कुिमार जादौन ने बताया कि संगीता की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। हथौड़े से उसको चोट मारी गई थी। पुलिस को घटनास्‍थल से खून से सना हथौड़ा मिला था। बच्‍चों और प्रदीप का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बच्‍चों को जहर दिया गया था कि नहीं।

यह भी पढ़ें: मां की मौत के बाद तीन बेटियों के लिए पिता बन गया जल्लाद, इस काम में दादी भी देती थी साथ, बेटियों ने किया खुलासा

11 साल पहले हुई थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार, संगीता और प्रदीप की 11 साल पहले लव मैरिज हुई थी। प्रदीप के चचेरे भाई रविंद्र ने बताया कि शादी से पहले प्रदीप दिल्ली में एक निजी अस्पताल में स्टोर कीपर था। रांची की रहने वाली संगीता से उसकी मुलाकात वहीं पर हुई थी। बाद में परिवार की मर्जी से दोनों की शादी हुई थी। करीब एक-डेढ़ साल पहले प्रदीप के व्‍यवहार में परिवर्तन आ गया था। उसने नौकरी जाने के बाद शराब पीनी शुरू कर दी थी। प्रदीप के भाई रविंद्र ने बताया कि उसकी जॉब लग गई थी। इसी सप्ताह उसे नई नौकरी जॉइन करनी थी। वह अपनी बेटियों से बहुत प्‍यार करता था।

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद अब दलित महिलाओं से छेड़छाड़, सांप्रदायिक तनाव- देखें वीडियो

य‍ह वजह भी आई सामने

प्रदीप के परिजनों के अनुसार, पति और पत्‍नी में करीब एक साल में बोलचाल बंद थी। संगीता प्रदीप के शराब पीने से नाराज रहती थी। रात को वह तीनों बच्चों के साथ अलग कमरे में सोती थी जबकि प्रदीप ड्राइंग रूम में सोफे पर सोता था। बताया जा रहा है क‍ि दोनों में झगड़ की एक वजह आगरा का एक युवक भी था। संगीता के साथ आगरा का एक युवक जॉब करता था। उसे संगीता अपना मुंहबोला भाई मानती थी। वह शताब्दीपुरम में उनके साथ आकर रहने लगा था। प्रदीप को यह अच्‍छा नहीं लगा तो दोनों पति-पत्‍नी के बीच तनाव रहने लगा। इस पर संगीता ने उस युवक को राखी भी बांधी। इसके बाद भी प्रदीप संगीता से झगड़ता रहा। दो माह पहले बात बढ़ने पर युवक को घर से निकाल दिया गया। इसके बाद से उसने घर आना बंद कर दिया था।