23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : यूपी के इन आठ जिलों में छह घंटे के भीतर भारी बारिश का रेड अलर्ट, गर्जना के साथ गिरेगी बिजली

Heavy rain Red alert : यूपी के आठ जिलों में आने वाले छह घंटे के भीतर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के बाद मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

2 min read
Google source verification
Weather Alert : यूपी के इन आठ जिलों में छह घंटे के भीतर भारी बारिश का रेड अलर्ट, गर्जना के साथ गिरेगी बिजली

Weather Alert : यूपी के इन आठ जिलों में छह घंटे के भीतर भारी बारिश का रेड अलर्ट, गर्जना के साथ गिरेगी बिजली

Heavy rain Red alert: मौसम विभाग ने यूपी के चार जिलों में आगामी छह घंटे के भीतर भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले छह घंटों में बागपत, बुलन्दशहर, जीबी नगर, गाज़ियाबाद, हापुड, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली में भारी बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रणाली ने भी इन जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं National Disaster Management System ने लोगों को मोबाइल के माध्यम से एसएमएस भेजकर भारी बारिश की संभावना से अलर्ट किया है। यूपी के आठ जिलों में आज रविवार को आगामी छह घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

आईएमडी ने इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मेरठ मंडल के जिलों में और सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर और शामली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आगामी 6 घंटे में हवा के दबाव के कारण मौसम में बदलाव आएगा। इस कारण भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि आने वाले छह घंटे के भीतर भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसी कारण बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिलों में सावधानियां बरतने के लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें : Meerut Video News: कांवड़ियों के शरीर से उठता रहा धुंआ, चिल्लाती रहीं महिलाएं, एक-एक कर गिर गई छह लाशें

इस बार मानसूनी बारिश के चलते हालात काफी खराब हैं। पश्चिम यूपी के जिलों में पिछले दो सप्ताह से जोरदार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण कांवड़ियों को काफी राहत मिली है। मौसम अच्छा होने के कारण इस बार कांवड़ यात्रा में कांवडियों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। आगामी छह घंटे में भीषण बारिश से मेरठ के हस्तिनापुर और बागपत मे एक बार फिर बाढ़ के हालात बन सकते हैं।