
प्रदूषण के खिलाफ रन फॉर ब्रीथ मैराथन में दौड़ा गाजियाबाद, देखें वीडियो
गाजियाबाद। पर्यावरण की रक्षा, हरियाली को बढ़ावा देने व बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ हजारों बच्चे, नौजवान, महिलाएं, बुजुर्गों ने रविवार को वसुंधरा में दौड़ लगाई। कई आरडब्ल्यूए व सामजिक संगठनों द्वारा रन फॉर ब्रीथ का आयोजन किया गया। जिसमे 2.5 कि.मी से लेकर 21 किलोमीटर तक की दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय लोगों ने जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारिओं और नगर निगम ने भी अपनी सहभागिता निभायी।
वसुंधरा व वैशाली के करीब 20 आरडब्ल्यूए के साथ सामजिक संगठन रेयान, सफाई मुहीम व सफाई एक्सप्रेस के द्वारा इस दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वर्ष के बच्चों से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों समेत 1200 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। दौड़ में पहुंचे धावकों ने इस दौड़ के जरिए सन्देश दिया कि युवाओं को हरियाली सहित सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
दौड़ में युवाओं का जोश भी देखते ही बन रहा था। इसमें शामिल बच्चों का कहना था कि देश और खासकर एनसीआर में बढ़ता प्रदुषण चिंता का विषय है। इस पर रोकथाम के लिए सरकार के साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की ज़रूरत है। सफ़ाई की मुहिम को भी आगे बढ़ाने के लिए यहां लोग दौड़े हैं।
वहीं इस मैराथन का आयोजन करने वाली रेयान संस्था के मलय सौरव ने बताया कि पिछले 4 साल से इस मुहिम को चलाया जा है और लगातार इसमें भाग लेने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। भविष्य में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहेंगे। लोगों को सामजिक सरोकार के प्रति जागरूक करने और वातावरण की स्वछता के लिए यह आयोजन किया गया है। जिससे कि बड़ों के साथ ही बच्चों को भी जागरूक किया जा सके और मिलकर सफाई को बढ़ाने में मदद करें व पॉल्युशन पर भी रोक लगायी जा सके। उन्होंने बताया कि इसमें गाजियाबाद नगर निगम ने भी सहयोग किया है। वहीं इस मैरथन में गाजियाबाद के साथ साथ पंजाब, आगरा, वाराणसी और बाहर की कई जगहों से भी लोग पहुंचे।
Published on:
16 Dec 2018 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
