11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद सपा के दिग्गज नेताओं ने दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव द्वारा अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की घोषणा के बाद से राजनीति में हलचल मच गई है।

2 min read
Google source verification

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव द्वारा अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की घोषणा के बाद से राजनीति में हलचल मच गई है। जिसके बाद से तमाम राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के समर्थक अपने चहेते नेता अखिलेश यादव का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग अभी उहापोह की स्थिति में है।

यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव की नई पार्टी बनते ही BJP ने इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बात कही जाए दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तो यहां शिवपाल यादव द्वारा नई पार्टी की घोषणा के बाद सपा कार्यकर्ता निराश तो जरूर हैं। लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने जिस तरह उन्होंने अभी तक अपनी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों के अनुसार काम किया है, वैसे ही आगे भी वह कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : शिवपाल की पार्टी में पश्चिम यूपी के ये दिग्गज नेता आैर पूर्व विधायक जल्द हो सकते हैं शामिल

गाजियाबाद के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि शिवपाल यादव का समाजवादी पार्टी को छोड़ना और अलग से पार्टी की घोषणा कर देना उनका पर्सनल मामला है। अभी तक हम जिस तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों के अनुसार कार्य करते आए हैं और आगे भी करते आएंगे। अभी भी उनका पूरा संगठन अखिलेश यादव के साथ है और उनकी नीतियों के अनुसार ही पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : शिवपाल की पार्टी का दामन थाम सकता है ये दिग्गज सपा नेता, अखिलेश को लगेगा बड़ा झटका

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक गर्ग ने भी कहा कि उन्होंने भी हमेशा संगठन में जुड़कर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। शिवपाल यादव जी के समाजवादी पार्टी छोड़े जाने का क्या कारण रहा है। इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते, लेकिन उनका संगठन पहले की तरह अभी भी अखिलेश यादव की नीतियों पर ही कार्यकर्ता रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग