
CM Yogi
गाजियाबाद। मोदी सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर सवर्णों में जारी विरोध के बीच रविवार को शेर सिंह राणा के नेतृत्व में कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में जन-आंदोलन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में सवर्ण समाज के लोग पहुंचे। यहां शेर सिंह राणा ने मंच से अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा करने के साथ ही जमकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात पर जमकर हमला बोला।
इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी जी ने खुद ठाकुर होकर राजपूतों को ठगा है। पदमावत फिल्म के दौरान जो राजपूत समाज के लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे वह आज तक वापस नहीं लिए गए हैं। जबकि उनकी सरकार ने दलितों का साथ देते हुए भारत बंद के दौरान दलितों पर दर्ज हुए सभी मुकदमें खत्म कर दिए गए।
उन्होंने कहा कि हम नई पार्टी बनाएंगे जिसका नाम होगा राष्ट्रवादी पार्टी। इसका झंडा भी तैयार किया जाएगा। जिसमें केसरिया और हरा रंग शामिल किया जाएगा। इस झंडे के नीचे ही हम सब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अभी हम केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे। सभी राजपूत यह संकल्प लें कि सब एकजुट होकर कार्य करेंगे। अब केवल राजपूत और मुसलमान राजपूत एक मंच पर होकर इस झंडे को आगे बढ़ाएंगे। वहीं राणा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि अपनी पार्टी जीती तो निश्चित तौर पर नोएडा में बनाए गए हाथियों के ऊपर महाराणा प्रताप बैठे हुए नजर आएंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी लोगों के लिए विकल्प के तौर पर समर्पित है। वादा करते हैं कि कभी भी नहीं बिकेंगे और ना ही अपने समाज को बेचने देंगे। जल्द ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और पार्टी का मुख्य कार्यालय गाजियाबाद में ही बनाया जाएगा। हर जिले की कार्यकारिणी अलग से बनाई जाएगी।
इस दौरान शेर सिंह राणा का पूरा परिवार भी मंच पर मौजूद रहा। उनकी मां ने कहा कि मैं पूरी तरह शेर सिंह राणा के मिशन को समर्पित करती हूं। शेर सिंह राणा की पत्नी और भाई ने भी कहा कि अब पूरा परिवार उनकी लड़ाई में हमेशा साथ रहेगा। पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को मजबूत किया जाएगा और पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी राजपूत मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि शेर सिंह राणा के हाथ मजबूत होते हैं तो निश्चित तौर पर वह बताएंगे कि बेरोजगारों को किस तरह रोजगार दिया जाता है।
Published on:
16 Dec 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
