29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ शिविर में बिजली का करंट लगने से कांवड़िया की मौत के बाद शिवभक्तों ने जमकर काटा बवाल, देखें वीडियो

खबर के मुख्य बिंदु- कांवड़ियों के हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन में मचा हड़कंप कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर कई घंटे तक किया हंगामा गाजियाबाद के शंभू दयाल इंटर काॅलेज के कांवड़ शिविर की घटना

2 min read
Google source verification
ghaziabad

कांवड़ शिविर में बिजली का करंट लगने से कांवड़िया की मौत के बाद शिवभक्तों ने जमकर काटा बवाल, देखें वीडियो

गाजियाबाद. हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए एक कांवड़िया की करंट लगने से मौत के बाद कांवड़ियों ने बवाल काटते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे कांवड़ियों को बमुश्किल समझाकर उन्हें शांत किया। साथ ही उन्हें भरोसा दिया कि इस पूरे मामले में जिन लोगों की भी लापरवाही रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह कई घंटे बात कावड़िये शांत हुए।

यह भी पढ़ें- देवबंद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कांवड़ियां की माैत, डीजे ऑपरेटर गंभीर

बता दें कि गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके की कैलाश नगर कॉलोनी में रहना वाला 16 वर्षीय किशोर नन्नू पुत्र महेंद्र सिंह अपने अन्य साथियों के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेने गया था। शनिवार को दोपहर बाद वह गाजियाबाद पहुंचा था। जलाभिषेक करने तक कांवड़ियों के ठहरने का इंतजाम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शंभू दयाल इंटर कॉलेज में कराया गया था। नन्नू भी शंभू दयाल कॉलेज में लगे कैंप में ही रुका हुआ था। कॉलेज परिसर में अस्थाई रूप से लगाए गए बिजली के पोल में लगी लाइट के तार बगैर टेप के लगे हुए थे। अचानक नन्नू का हाथ बिजली के नंगे तार पर लग गया, जिसके बाद उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में अन्य कांवड़ियों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची मेडिकल की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया। आरोप है कि अस्पताल में पहुंचने के बाद भी उसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके कारण कांवड़िये नन्नू की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- VIDEO: शिव की भक्ति संग देशभक्ति का संगम देख आप हो जाएंगे हैरान

कांवड़िये की मौत से गुस्साए सैकड़ों शिवभक्त सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। इसकी सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और बमुश्किल से हंगामा कर रहे शिवभक्तों को शांत करने का प्रयास किया। उधर हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि इस पूरे मामले में जिन लोगों की भी लापरवाही रही है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए। साथ ही मृतक के परिवार को भी सहायता दी जानी चाहिए। बहरहाल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे सभी शिवभक्तों को इस बात का भरोसा दिया कि इस पूरे मामले में जिसकी भी लापरवाही रही है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही परिवार का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। अधिकारियों के द्वारा इसका भरोसा दिए जाने के बाद हंगामा कर रहे शिवभक्त कई घंटे बाद शांत हुए।

यह भी पढ़ें-Kanwar Yatra की निगरानी के लिए लगाई गई CCTV की DVR चौकी से चोरी, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बिजली के ठेकेदार की लापरवाही रही है। इसलिए बिजली के ठेकेदार, इलाज करने वाले डॉक्टर और बिजली विभाग के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया इसके अलावा जनपद में जितने भी कैंप लगाए गए हैं। सभी का निरीक्षण खासतौर से कराया जाएगा और सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे भी पूरा कराया जाएगा, ताकि किसी कांवड़िया को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..