10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 वर्षीय बुजुर्ग और आरोपी का एक और वीडियो वायरल, पीड़ित के बेटे ने पुलिस पर लगाए आरोप

वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी और पीड़ित दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित के बेटे ने पुुलिस पर उठाए कई सवाल।

2 min read
Google source verification
loni.jpg

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई के बाद वायरल हुए वीडियो मामले में अब तूल पकड़ता जा रहा है। कई तरह के बयान इस मामले में सामने आ चुके हैं। इस बीच अब बुजुर्ग का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग की बात परवेज गुर्जर से हो रही है और प्रवेश गुर्जर बुजुर्ग का सामान चैक कर रहा है। जिसमें और भी कई तरह के ताबीज और ताबीज बनाने का सामान भी दिखाई दे रहा है। इसी दौरान परवेज के द्वारा बुजुर्गों से पूछा गया कि वह किसके कहने से ताबीज देने आया था। बुजुर्ग ने बताया कि इंतजार नाम के एक युवक ने उन्हें भेजा था और उसी के कहने पर ताबीज दिया गया था। उसे प्रवेश गुर्जर से कुछ काम लेना है, इसलिए वश में करना है।

यह भी पढ़ें: सड़क पर बाइक खड़ी करने पर हुआ विवाद, युवक पर डाल दिया खौलता हुआ तेल

उधर इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग के बेटे बबलू सैफी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उसने एक चैनल को बताया कि उन्होंने थाना लोनी में इस पूरी घटना की तहरीर दी थी। आरोप है कि वहां के कोतवाल ने अपने हिसाब से तहरीर लिख उनके पिता के हस्ताक्षर करा लिए। बबलू का दावा है कि उन्होंने थाना लोनी में जो शिकायत दी थी वह कोतवाल ने अपनी मर्जी से बदली है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस पर भी और कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं।उसके पिता ताबीज देने का काम नहीं करते। वह तो मात्र लोहार बढ़ई का काम करते हैं। वह भी लकड़ी का ही काम करता है। उसका कहना है कि पुलिस ने जो गिरफ्तारी की है, उसकी शिनाख्त भी नहीं कराई गई है। इसलिए पुलिस की गिरफ्तारी पर भी उन्हें शक है।

यह भी पढ़ें: 'आजम खान नहीं खा पा रहे खाना, उनके साथ हो रहा बुरा सलूक'

गौरतलब है कि मामले को तूल पकड़ते ही पुलिस अब हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद सोशल मीडिया पर बुज़ुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त इंतजार पुत्र मकसूद, बौना उर्फ सद्दाम पुत्र फारुख निवासी मौलाना आजाद कॉलोनी, बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद को थाना लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मुकदमे में समुचित धाराओं को बढ़ाते हुए पूर्व में ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुर्जर, कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की जा चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग