23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब: एसएसपी से बोला सिपाही, रिश्वत के पैसे तो देने ही पड़ेंगे, जानिये फिर क्या हुआ

खबर की खास बातें- सिपाही और एसएसपी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल सिपाही की बात सुन हैरान रह गए गाजियाबाद के एसएसपी गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में सामने आया चौंकाने वाला मामला

2 min read
Google source verification
up-police.jpg

Two accused arrested in Sonbhadra's Umbha village massacre case

गाजियाबाद. यूपी पुलिस के एक सिपाही का एसएसपी से बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौंकाने वाला मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है, जहां रिश्वत मांगने पर एसएसपी ने सिपाही को फोन पर कहा कि मैं एसएसपी बोल रहा हूं। पीड़ित से रुपये किस लिए मांग रहे हो, लेकिन यह सुनने के बाद भी सिपाही अपनी जिद पर अड़ गया और बोला पैसे तो देने ही होंगे। सिपाही की बात सुनते ही एसएसपी भौचक्के रह गए। इसके बाद उन्होंने फोन काटते हुए वायरलेस से तत्काल सिपाही को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए।

दरअसल, गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद सुलझाने के लिए सिपाही दीपांशु मलिक और प्रमोद को मौके पर भेजा गया था, लेकिन सिपाही विवाद सुलझाने के बजाय एक पक्ष से रिश्वत मांगने लगे। पीड़ित पक्ष ने सिपाही को रिश्वत देने से इनकार कर दिया। इस पर सिपाही दीपांशु ने पीड़ित से अभद्रता करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- बच्चा चोर समझकर साधू के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नहीं किए आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि रिश्वत नहीं मिलने पर सिपाही दीपांशु ने एक पीड़ित युवक को तत्काल चौकी आने के लिए कहा। इस पर युवक ने कहा कि उसे अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बुलाया है। इसके जवाब में सिपाही बोला कि एसएसपी साहब ने ही उसे फोन करके आने के लिए कहा है। इस पर पीड़ित ने एसएसपी से बात करने की कहते हुए कप्तान को भी कांफ्रेंस पर ले लिया। जैसे ही एसएसपी ने फोन उठाया तो पीड़ित युवक ने कहा कि आपके नाम पुलिस चौकी से फोन आया है। आपके सिपाही दीपांशु अभी चौकी आने के लिए कह रहे हैं। वह भी लाइन पर हैं, बात कर लिजिये।

पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि दो सिपाही प्रमोद व दीपांशु मलिक उसे गाजियाबाद में दिखने पर जूते मारने-पीटने धमकी दी है। एसएसपी ने सिपाहियों जानकारी लेने के बाद वायरलैस से ही दोनों सिपाहियों को तुरंत लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए। इंस्पेक्टर सिहानी गेट दोनों सिपाहियों को ले जाकर लाइन में आमद कराएंगे। इसके अलावा एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को शुक्रवार को अपने सामने पेश होने के भी आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- मंत्री के कार्यक्रम में दो छात्रों को गोली मारने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल लेकर भाग रहा था