29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 और 4 मार्च को फिर से हो सकती है बारिश, मौसम विभाग की ताजा भविष्वाणी

Weather Update: उत्तर भारत में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी 3 और 4 मार्च को भारी बारिश होगी। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Stormy Rain will wreak havoc 3-4 March latest prediction from weather department

weather update देश में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम में 3 मार्च को भारी बारिश होने वाली है।

मध्य प्रदेश में भी आज तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली चमकने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में भी तीन मार्च को बारिश का अलर्ट है। स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

यूपी के कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और सोनभद्र में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 5 मार्च से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है। इसकी वजह से 5 से 7 मार्च को मूसलाधार बारिश होगी। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में 3 और 4 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: बसपा के खिलाफ बागावत करने पर BJP ने दिया इनाम, लंदन से पढ़ाई करने वाले को बनाया उम्‍मीदवार

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में भी झमाझम बारिश हुई। यूपी में ओले भी गिरे। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हुई।

Story Loader