
Robotic kidney transplant
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में रोबोट के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट (Robotic kidney transplant ) का सफल ऑपरेशन किया गया है। उत्तर प्रदेश में यह दूसरा सफल ऑपरेशन बताया जा रहा है।
अच्छी बात यह है कि, आधुनिक संसाधनों से इस रोबोट के माध्यम से दूर रहकर भी इंटरनेट के जरिये चिकित्सक एक सफल ऑपरेशन कर सकते हैं। इस पद्धति से ऑपरेशन कराने वाले लोगों को पहले विदेश में जाना पड़ता था। जहां रोबोट के जरिए सफल सर्जरी होती थी लेकिन अब यह भारत में भी संभव हो गया है। इसी पद्धति के जरिए अब उत्तर प्रदेश में रोबोट के जरिए दूसरा सफल ऑपरेशन किया गया है।
अस्पताल के डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस तकनीक के जरिए अभी तक विदेशों में ही सर्जरी संभव थी लेकिन अब उससे भी आगे की तकनीक भारत के पास है। उन्हाेंने कहा कि, भारत में चिकित्सा पद्धति में लगातार सुधार हो रहा है और विदेशों से भी आगे की तकनीक को अपनाया जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भारत को उन्नति की तरफ ले जाया जा सके।
Updated on:
02 Jul 2021 04:35 pm
Published on:
02 Jul 2021 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
