24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीक: गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रोबोट के जरिए सफल किडनी ट्रांसप्लांट

अस्पताल के डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती दौर में सैनिकों के इलाज के लिए रोबोट के जरिए ऑपरेशन किया जाता था। अब यह सुविधा आम लोगों के लिए भी हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
robot.jpg

Robotic kidney transplant

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में रोबोट के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट (Robotic kidney transplant ) का सफल ऑपरेशन किया गया है। उत्तर प्रदेश में यह दूसरा सफल ऑपरेशन बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Video जन्मदिन पर ब्लड बैंक से बुलाई वैन और कर दिया 100 यूनिट रक्तदान

अच्छी बात यह है कि, आधुनिक संसाधनों से इस रोबोट के माध्यम से दूर रहकर भी इंटरनेट के जरिये चिकित्सक एक सफल ऑपरेशन कर सकते हैं। इस पद्धति से ऑपरेशन कराने वाले लोगों को पहले विदेश में जाना पड़ता था। जहां रोबोट के जरिए सफल सर्जरी होती थी लेकिन अब यह भारत में भी संभव हो गया है। इसी पद्धति के जरिए अब उत्तर प्रदेश में रोबोट के जरिए दूसरा सफल ऑपरेशन किया गया है।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने शुरू की आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा, देखें वीडियो

अस्पताल के डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस तकनीक के जरिए अभी तक विदेशों में ही सर्जरी संभव थी लेकिन अब उससे भी आगे की तकनीक भारत के पास है। उन्हाेंने कहा कि, भारत में चिकित्सा पद्धति में लगातार सुधार हो रहा है और विदेशों से भी आगे की तकनीक को अपनाया जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भारत को उन्नति की तरफ ले जाया जा सके।

यह भी पढ़ें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

यह भी पढ़ें: एसपी काे आई एक मेल के बाद जीआरपी ने 38 बच्चों समेत ट्रेन से उतरवाए 82 लोग, जानिए क्या थी वजह