
Holi 2022 : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में होली के त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने (Drunk driving) पर अंकुश लगानेे और हुड़दंगियों को रोकने के लिए पुलिस ने नई व्यवस्था लागूू की है। जिसके तहत होली पर 17 चौराहों पर ब्रीथ एनालाइजर (Breath analyzer) के साथ पुलिस टीम तैनात की गई है। ये सभी टीम होली पर शराब पीकर हुड़दंग काटने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। एसएसपी ने बताया कि जिले में 89 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां पर पुलिस अधिकारी बॉडीवान कैमरों के जरिए लोगों की चेकिंग कर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा सड़क पर दुर्घटना ना हो इसे रोकने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की तरफ से प्रमुख स्थानों पर बेरिकेडिंग भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन सीज भी किए जाएंगे।
गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि होली के त्याेहार पर अक्सर कुछ लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और स्टंटबाजी करते हैं। इसके अलावा गली मोहल्लों में भी हुड़दंग मचाते हैं। जिसके कारण लड़ाई झगड़े की भी संभावना बनी रहती है। इसलिए इस बार गाजियाबाद में 17 चौराहों पर विशेष टीम तैनात रहेगी, जिनके पास ब्रीथ एनालाइजर मौजूद होगा। ऐसे लोगों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की यातायात समस्या होने पर या लड़ाई झगड़े और हंगामे होने की सूचना 9643322904 पर दी जा सकती है।
दाे पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर भी होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि होली पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इस ध्यान में रखते हुए हर थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीम तैनात की गई है। साथ ही पुलिस दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों और तेज ध्वनि में संगीत बजाने वालों व हुड़दंग काटने वालों पर भी चालान की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक
बता दें कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक बनाए जाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग भी की गई है, ताकि स्थानीय लोगों का भी शांति सौहार्द बनाने में सहयोग प्राप्त हो सके।
Published on:
17 Mar 2022 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
