ताजा मामला लोनी का है, जहां पर एक सगे चाचा ने ही अपनी भतीजी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। भतीजी का दोष सिर्फ इतना था कि उसे पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्यार था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्यारे चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।