22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 वर्षीय मासूम को बहला-फुसलाकर चाचा ने किया बलात्कार, देखें वीडियो-

खबर के मुख्य बिंदु- गाजियाबाद में फिर सामने आया रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार लोग बोले- दरिंदे चाचा को मिले सख्त सजा, ताकि आगे कोई ऐसा करने की सोचे भी नहीं

2 min read
Google source verification
10 Year Old girl rape accused

10 वर्षीय मासूम को बहला-फुसलाकर चाचा ने किया बलात्कार, देखें वीडियो-

गाजियाबाद. सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक 10 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता था और बच्ची उसे चाचा कहकर बुलाती थी, लेकिन कथित चाचा ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए बहला-फुसलाकर बुलाया और उससे रेप किया। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: रात में एक ही समय दो एनकाउंटर, पुलिस ने गौकशी करने वाले को गोली मारकर गौवंश को बचाया- देखें वीडियो

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना सिहानी गेट इलाके के एक गांव में रहने वाली 10 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी शख्स ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित बच्ची के परिजनों थाना सिहानी गेट में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़िता के परिवार वालों का जानने वाला ही है। बच्ची आरोपी को चाचा कहकर पुकारती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- इंश्योरेंस कंपनी की महिला ट्रेनिंग मैनेजर ने हिंडन नदी में लगाई छलांग, खोज में जुटे गोताखोर

बहरहाल इस पूरी घटना के बाद यह साफ हो गया कि मासूम जिस शख्स को चाचा कहकर पुकारती थी। उसी शख्स ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है। यानी चाचा और भतीजी के रिश्तों को भी तार-तार कर दिया है। यह मामला सामने आने के बाद से गांव में भी तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि आगे कोई इस तरह की दरिंदगी न कर सके।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..