12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video ग्रह क्लेश के बाद मां से फोन पर बात करने लगी पत्नी तो गुस्साए पति ने गोलियाें से भूना

ग्रह क्लेश के बाद पत्नी फोन पर अपनी मां से बात करने लगी ताे गुस्साए पति ने उसे गाेलियाें से भून डाला। पति ने दो गाेलियां सिर में और दाे गाेलियां पेट में मारी और फरार हाे गया। दाेनाें की शादी करीब 16 महीने पहले ही हुई थी।

2 min read
Google source verification
ghazibad_news.jpg

ghazibad news

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद ( latest ghazibad news ) ग्रह क्लेश के बाद फोन पर पत्नी अपनी मां से बात करने लगी ताे गुस्साए पति ने उसे गोलियाें से भून डाला। हत्या ( murder ) की वारदात काे अंजाम देकर पति फरार हाे गया। पत्नी की मौके पर ही मौत हाे गई। घटना की खबर आसपास के लोगों को लगी ताे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ( ghazibad police ) ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी की तलाश में जुट गई।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहे युवक की करंट से मौत, ग्रामीणाें बोले एसडीएम काे मौके पर बुलाओ

घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। मुजफ्फरनगर के गांव कुरावली के रहने वाले मृतका के भाई रिभु त्यागी ने बताया कि करीब 16 महीने पहले उसकी बहन सारिका की शादी सिहानी गांव के रहने वाले कुलदीप उर्फ मिंटू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कुलदीप लगातार उसकी बहन को दहेज कम लाने का ताना देकर उसे अक्सर परेशान करता था और वह नशे भी का आदी था । नशे में अक्सर सारिका से झगड़ा करता था। मंगलवार सारिका अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी। इसी दाैरान कुलदीप ने पत्नी काे गाेलियाें से भून दिया। इसने सारिका काे चार गाेलियां मारी।

यह भी पढ़ें: यूपी में नहीं होगा सत्ता-संगठन में फेरबदल, योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव, बीजेपी उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने नेतृत्व परिवर्तन को बताया 'कपोल कल्पना'

इस मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने बताया मौके वारदात पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कुलदीप त्यागी फरार है । जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शुरुआती जांच में मामला गृह क्लेश का ही माना जा रहा है। बाकी गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि कुलदीप पहले भी एक हत्या कर चुका है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ शराब कांड: मुख्य आरोपी अनिल चौधरी के परिवार पर उद्यान विभाग ने कराई FIR

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे लड़की के पिता की ईंटों से कुचलकर हत्या, तीन दाेस्त गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग