
ghazibad news
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( latest ghazibad news ) ग्रह क्लेश के बाद फोन पर पत्नी अपनी मां से बात करने लगी ताे गुस्साए पति ने उसे गोलियाें से भून डाला। हत्या ( murder ) की वारदात काे अंजाम देकर पति फरार हाे गया। पत्नी की मौके पर ही मौत हाे गई। घटना की खबर आसपास के लोगों को लगी ताे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ( ghazibad police ) ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी की तलाश में जुट गई।
घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। मुजफ्फरनगर के गांव कुरावली के रहने वाले मृतका के भाई रिभु त्यागी ने बताया कि करीब 16 महीने पहले उसकी बहन सारिका की शादी सिहानी गांव के रहने वाले कुलदीप उर्फ मिंटू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कुलदीप लगातार उसकी बहन को दहेज कम लाने का ताना देकर उसे अक्सर परेशान करता था और वह नशे भी का आदी था । नशे में अक्सर सारिका से झगड़ा करता था। मंगलवार सारिका अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी। इसी दाैरान कुलदीप ने पत्नी काे गाेलियाें से भून दिया। इसने सारिका काे चार गाेलियां मारी।
इस मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने बताया मौके वारदात पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कुलदीप त्यागी फरार है । जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शुरुआती जांच में मामला गृह क्लेश का ही माना जा रहा है। बाकी गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि कुलदीप पहले भी एक हत्या कर चुका है।
Updated on:
01 Jun 2021 08:45 pm
Published on:
01 Jun 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
