14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Pollution : प्रदूषण फैला रही 114 इकाइयों को यूपी औद्योगिक विकास निगम ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए ब्लीचिंग, फोर्जिंग, कास्टिंग और डाई की इकाइयों समेत कुल 114 इकाइयों को नोटिस जारी किया है। साथ ही विशेष टीमों का गठन भी किया है। ये विशेष टीम वायु प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों की मॉनिटरिंग कर हर दिन रिपोर्ट भेजेंगी।

2 min read
Google source verification
up-industrial-development-corporation-notice-to-114-unit-for-pollution.jpg

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने प्रदूषण फैला रही गाजियाबाद की 114 इकाइयों को नोटिस जारी किया है। सर्वविदित है कि गाजियाबाद में लगातार प्रदूषण के ग्राफ बढ़ रहा है। इन दिनों खासतौर से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और दमा के रोगियों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं निजी अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पताल में सांस की परेशानी को लेकर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए तमाम तरह की योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इसी प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने प्रदूषण फैला रही 114 इकाइयों को नोटिस भेजा है।

गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए शहर की खस्ताहाल सड़क और धुआं फेंकते वाहन के अलावा कई तरह की औद्योगिक इकाइयां भी जिम्मेदार हैं। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने इसे गंभीरता से लेते हुए ब्लीचिंग, फोर्जिंग, कास्टिंग और डाई की इकाइयों समेत कुल 114 इकाइयों को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं इसके लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक निगम ने विशेष टीमों का गठन भी किया है। ये विशेष टीम वायु प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों की मॉनिटरिंग कर हर दिन रिपोर्ट भेजेंगी। यदि मानकों के अनुरूप इन इकाइयों में कार्य होता नहीं पाया गया तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Air Pollution : यूपी के सात जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश के बाद प्रशासन का यू टर्न

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा ने बताया कि लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से जिले के सभी औद्योगिक संगठनों को पत्र के माध्यम अवगत कराया गया है कि वह अपने क्षेत्र की इकाइयों को अवगत करा दें कि वायु प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही मानकों के विपरीत कोई भी कार्य नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी का पहला एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर हुआ शुरू, जानें खासियत और कैसे करेगा हवा को शुद्ध


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग