
VIDEO: सिपाही के बेटे को दोस्तों ने कह दी ये बात, घर जाकर कर ली आत्महत्या
गाजियाबाद । गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साथियों से परेशान हो कर एलएलबी के छात्र ( LLB student ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने आत्महत्या ( suicied ) से पहले एक वीडियो भी बनाई। परिजनों ने अपने बेटे को जब फांसी के फेंदे पर झूलते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर छात्र के परिजनों ने थाना कविनगर में एक लड़की और 3 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के घटना 11 जुलाई की है, जहां यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ( constable ) के पुत्र ने साथियों के प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। गाज़ियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर कॉलोनी में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही विरेन्दर कुमार का पुत्र विपिन वर्मा (20) एलएलबी का छात्र है। पिता की तरफ से दी गई तेहरीर में आरोप लगाया है कि एक युवती तथा उसके तीन साथी नेहा चौधरी अन्नू,अंकुर,और अरण ने विपिन को इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया।
आपको बता दें कि मरने से पहले छात्र ने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाई है और यह वीडियो थाना कविनगर पुलिस को सौंप दी गई है। मृतक विपिन ने मौत को गले लगाने से पहले जो वीडियो में आपबीती बताई है उसके मुताबिक वीडियो में उसने साफ तौर पर दो लड़की और दो लड़कों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
विपिन ने कहा है कि वह अपने मां-बाप और परिवार से कतई परेशान नहीं था और यदि अब वह अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहता है तो उसकी वजह केवल उसके साथ ही और दो लड़कियां हैं। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और अभी तक कोई ठोस कार्रवाई इस तरफ नहीं की गई है। परिवार का कहना है कि अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो आला अधिकारियों से मिलकर सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे।
उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार ने थाना कविनगर में तहरीर दी थी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
13 Jul 2019 04:01 pm
Published on:
13 Jul 2019 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
