25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unlock-1: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, यात्री बोले- शुक्रिया सरकार

Highlights - यात्रियों की सेहत को ध्यान रखते हुए विभाग द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कराया ता रहा मेडिकल परीक्षण - रोडवेज बस सेवा शुरू होने से खुश नजर आए यात्री

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. कोविड-19 महामारी को गम्भीरता से लेते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके चलते करीब सवा दो महीने से सभी ट्रांसपोर्ट सेवा भी बंद थी। अब गाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस सेवा प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश सरकार के आदेश पर एक जून से बसें चलाने के आदेश दिए गए थे, जिसके संचलन के बाद इन बसों से यात्रा करने वाले यात्री बेहद खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें- कोरोना से खुद को बचाने के लिए च्यवनप्राश, शहद, नीम और गिलोय खा रहे पुलिसकर्मी

रोडवेज बस डिपो के एआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से विभिन्न जिलों के लिए बसों की सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है। यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर सोशल डिस्पेंसिंग से खड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के हाथों को सेनीटाइज किया जा रहा है। उसके बाद बुकिंग काउंटर पर उनका नाम फोन नंबर और पता लिखकर उनको बस में यात्रा करने के लिए एक पर्ची दी जा रही है। उसके बाद में उनको बस में बैठाया जा रहा है।

बस के परिचालक ने बताया कि जिन यात्रियों के पास बुकिंग काउंटर की पर्ची होगी उनको ही बस में यात्रा करने की परमिशन दी जाएगी। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाना भी अनिवार्य है। इस संबंध में बस में सफर कर रहे यात्रियों से बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें- बैंक और एटीएम में अगर बिना मास्क के घुसे और छीक भी आई तो बज उठेगा अलार्म