
गाजियाबाद. कोविड-19 महामारी को गम्भीरता से लेते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके चलते करीब सवा दो महीने से सभी ट्रांसपोर्ट सेवा भी बंद थी। अब गाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस सेवा प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश सरकार के आदेश पर एक जून से बसें चलाने के आदेश दिए गए थे, जिसके संचलन के बाद इन बसों से यात्रा करने वाले यात्री बेहद खुश नजर आए।
रोडवेज बस डिपो के एआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से विभिन्न जिलों के लिए बसों की सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है। यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर सोशल डिस्पेंसिंग से खड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के हाथों को सेनीटाइज किया जा रहा है। उसके बाद बुकिंग काउंटर पर उनका नाम फोन नंबर और पता लिखकर उनको बस में यात्रा करने के लिए एक पर्ची दी जा रही है। उसके बाद में उनको बस में बैठाया जा रहा है।
बस के परिचालक ने बताया कि जिन यात्रियों के पास बुकिंग काउंटर की पर्ची होगी उनको ही बस में यात्रा करने की परमिशन दी जाएगी। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाना भी अनिवार्य है। इस संबंध में बस में सफर कर रहे यात्रियों से बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर की।
Published on:
01 Jun 2020 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
