
गाजियाबाद. दिल्ली में बीते दिनों सीएए के विरोध में भड़की हिंसा पर फिलहाल पुलिस ने काबू पा लिया है। हालांकि इस हिंसा कुछ बेकसूरों को ऐसे घाव मिले हैं जो वक्त के साथ भर जाएंगे, लेकिन वह उस खौफ को कभी भुला नहीं पाएंगे। कुछ इसी तरह की कहानी है, गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित विजय विहार के रहने वाले एक पीड़ित की। फिलहाल विद्याराम अस्पताल में उपचार के बाद अपने घर पहुंच गए हैं।
बता दें कि गाजियाबाद निवासी एक पीड़ित दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं। रोजाना की तरह बीते सोमवार को भी वह दिल्ली के गांधी नगर इलाके में अपने काम पर गए थे। उस दौरान उनके साथ जो हुआ वह ताउम्र नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने बताया कि उस दिन उन्हें दिल्ली के खजूरी इलाके में चार से पांच दंगाइयों ने घेर लिया। इस दौरान उनसे उनका नाम पूछा और दूसरे मजहब से होने की बात कहते हुए ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले के बाद वह जान बचाकर बेसुध हालत में भागने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनकी मदद करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। इस तरह उनकी जान तो बच गई, लेकिन हिंसा के जख्म अभी भी ताजे हैं। उन्होंने बताया कि उस दौरान जिस तरह लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे थे, उस मंजर को कभी भुला नहीं पाएंगे।
Published on:
02 Mar 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
