25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसाः नाम पूछ दंगाइयों ने चाकुओं से किए ताबड़तोड़ वार, उस खौफनाक मंजर को कभी नहीं भूल पाएगा ये पीड़ित

Highlights- Delhi Violence का शिकार हुआ पीड़ित पहुंचा घर- कहा- नाम पूछकर हमला कर रहे थे दंगाई- लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे थे, उस मंजर को कभी भूल नहीं सकूंगा

less than 1 minute read
Google source verification
ghazibad.jpg

गाजियाबाद. दिल्ली में बीते दिनों सीएए के विरोध में भड़की हिंसा पर फिलहाल पुलिस ने काबू पा लिया है। हालांकि इस हिंसा कुछ बेकसूरों को ऐसे घाव मिले हैं जो वक्त के साथ भर जाएंगे, लेकिन वह उस खौफ को कभी भुला नहीं पाएंगे। कुछ इसी तरह की कहानी है, गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित विजय विहार के रहने वाले एक पीड़ित की। फिलहाल विद्याराम अस्पताल में उपचार के बाद अपने घर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

बता दें कि गाजियाबाद निवासी एक पीड़ित दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं। रोजाना की तरह बीते सोमवार को भी वह दिल्ली के गांधी नगर इलाके में अपने काम पर गए थे। उस दौरान उनके साथ जो हुआ वह ताउम्र नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने बताया कि उस दिन उन्हें दिल्ली के खजूरी इलाके में चार से पांच दंगाइयों ने घेर लिया। इस दौरान उनसे उनका नाम पूछा और दूसरे मजहब से होने की बात कहते हुए ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले के बाद वह जान बचाकर बेसुध हालत में भागने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनकी मदद करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। इस तरह उनकी जान तो बच गई, लेकिन हिंसा के जख्म अभी भी ताजे हैं। उन्होंने बताया कि उस दौरान जिस तरह लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे थे, उस मंजर को कभी भुला नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें- 0MG: देवबंद दारुल उलूम के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया फर्जी फतवा