VIDEO: मुलायम सिंह की श्रद्धांजलि सभा में रोते-रोते जमीन पर गिरे सपा नेता
समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने प्रदेशभर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेताजी को याद किया। इस दौरान गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के एक श्रद्धांजलि सभा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुरादनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष महबूब अली का भावुक होकर रोने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में सपा नेता हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।