7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्वारंटाइन सेंटर में मरीज की मौत को लेकर वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य विभाग ने बताई पूरी सच्चाई

Highlights -आईएमएस कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ -वीडियो में बताया गया कि यहां पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है -वीडियो में क्वॉरेंटाइन में रखे गए एक 60 वर्षीय अधेड़ की मौत की अफवाह फैलाई गई

2 min read
Google source verification
corona_11_5876935_835x547-m_1.jpg

गाजियाबाद। जनपद में स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 को बेहद गंभीरता से ले रहा है। जिसके चलते तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं। जो लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं। उनका इलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इस सबके बीच गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब आईएमएस कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में बताया गया कि यहां पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। जिसके चलते यहां पर क्वॉरेंटाइन में रखे गए एक 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है और उसके बाद भी यहां कोई देखने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें : ऊंट लेकर 1100 किमी दूर अपने गांव के लिए निकला 70 वर्षीय बुजुर्ग, मेरठ ही पहुंचने में लग गया 1 हफ्ता

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने इसे गंभीरता से लिया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे वहां पर देखा गया कि वहां किसी की मौत नहीं हुई थी, बल्कि जिस शक्स के बारे में इस तरह की झूठी अफवाह उड़ाई गई उसे बीपी और शुगर की कुछ समस्या थी। जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हुई थी। जिसे अब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: 70 से ज्यादा पुलिस कर्मी क्वारंटाइन, डॉक्टरों पर हमलावरों के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुई। जिसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बारे में बताया गया था। जैसे ही यह जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वह महज अफवाह पाई गई। क्योंकि जिसके बारे में इस तरह की अफवाह फैलाई गई वह 60 वर्षीय शख्स 4 दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन में रखे गए थे। वह बीपी और शुगर के मरीज हैं, उनकी कुछ तबीयत खराब हुई थी। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन कोई सजा नहीं है। यह केवल सुरक्षा की दृष्टि से ही किया जाता है। ताकि वह खुद सुरक्षित रहें और अपने घरवालों को भी सुरक्षित रख सकें। जिसके द्वारा वह वीडियो वायरल की गई है, उसकी गहनता से जांच करते हुए उसमें जिसकी भी आवाज आ रही है। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह भी अपील की गई है कि इस दौर में बेवजह की अफवाह फैलाई जाए और लोगों को भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग