30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad Police Encounter: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी विशाल ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल

Ghaziabad Police Encounter गाजियाबाद पुलिस ने आज दिन दहाड़े हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी विशाल चौधरी उर्फ मोनू को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ghaziabad Police Encounter: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी विशाल ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल

मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी विशाल ढेर

Ghaziabad Police Encounter गाजियाबाद में मुरादनगर गंगनहर की पटरी पर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार का इनामी विशाल चौधरी उर्फ मोनू पर 2 हत्या समेत 12 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज थे।
आज दिन में लगभग 3.30 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू मुरादनगर गंगनगर से होकर जाने वाला है। वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में है।

ये जानकारी मिलने के बाद थाना मुरादनगर पुलिस और गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण की स्वाट टीम ने गंगनगर पर जाल बिछा दिया। डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार पूरे मामले की मानिटरिंग करने लगे। इसी दौरान मुरादनगर गंग नहर चित्तोड़ा पुलिस के पास विशाल चौधरी जैसे ही पहुंचा। पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया। इस पर विशाल चौधरी उर्फ मोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में विशाल चौधरी उर्फ मोनू ढेर हो गया।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई क्रांस फायरिंग में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। पुलिस मुठभेड़ के बारे में डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद रवि कुमार ने बताया कि पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। जिसको गोली लगी है उसका नाम विशाल चौधरी उर्फ मोनू है। जो मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News: साहब! मेरी बहू कई लड़कों से करती है बात: मना करने पर दिखाती है तमंचा, पुलिस भी हैरान

पिछले 2 महीनों में हुई दो हत्याओं के मामलों में विशाल वांछित था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगेस्टर सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। गाजियाबाद पुलिस ने हाल में विशाल के गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।