13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में मानसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों का हुआ ऐसा हाल

गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की तमाम पोल खोल कर रख दी है। क्योंकि जगह-जगह हर इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां पर लोगों का निकलना भी दूभर हो गया है।

2 min read
Google source verification
गाजियाबाद में मानसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों का हुआ ऐसा हाल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पहली मानसूनी बारिश ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद से लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल गई है। लेकिन गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की तमाम पोल खोल कर रख दी है। क्योंकि जगह-जगह हर इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां पर लोगों का निकलना भी दूभर हो गया है। जबकि नगर निगम ने काफी पहले से ही नालों की सफाई अभियान चलाया हुआ है। नगर निगम का दावा था कि मानसूनी बारिश से पहले ही नालों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया और अब कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी। लेकिन जिस तरह की स्थिति आज बनी वह खुद ब खुद अपने आप यह बयां कर रही है कि नगर निगम के द्वारा की गई नालों की सफाई कितनी कारगर सिद्ध हुई है।

यह भी पढ़े - उदयपुर घटना की मौलाना शहाबुद्दीन ने की निंदा, बोले- मुसलमानों का सिर शर्म से झुक गया

बारिश से मिली गर्मी से राहत

दिल्ली एनसीआर में लगातार गर्मी का पारा आसमान को छू रहा था। गाजियाबाद की अगर बात करें तो जिले में भी गर्मी अपने चरम सीमा पर थी। जिससे लोग घर से भी नहीं निकल पा रहे थे। वही लोग केवल घर से निकल रहे थे जिन्हें बहुत जरूरी कार्य से बाहर जाना होता था। लेकिन गुरुवार गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। स्थानीय निवासी मान्या का कहना है कि गर्मी बहुत ही ज्यादा थी। जिसकी वजह से एसी कूलर भी गर्मी से भी राहत नहीं मिल पा रही थी लेकिन गुरुवार को गाजियाबाद में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिल गई है।

यह भी पढ़े - Budaun: हर रात घर से गायब हो जाती थी पत्नी, मोहल्ले वाले देने लगे ताने फिर एक दिन...

विशेष सफाई अभियान नदारत

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जिस तरह से नगर निगम ने वाटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए नालों की साफ सफाई का कार्य शुरू किया था। वह विशेष सफाई अभियान नहीं नजर आ रहा है। क्योंकि पहली बारिश ने ही नगर निगम के विशेष सफाई अभियान के तमाम दावों की पोल खोल कर सामने रख दी है। सड़कों पर पानी जमा हो गया है। गली मोहल्लों में भी बारिश का पानी जमा हो गया है। कई जगह सीवर तक भी ओवरफ्लो हो चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग