29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19-20 और 21 फरवरी को तबाही मचाएगी बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Weather Update: उत्तर भारत में फिर से बारिश शुरू होने वाली है। यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update Heavy Rain will wreak havoc on 19-20-21 February imd predicts thunderstorms

weather update उत्तर भारत में 19 फरवरी से मौसम फिर बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली एनसीआर समेत कई राज्यों में 21 फरवरी तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही आंधी-तूफान और ओले गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

यूपी बारिश होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इसकी वजह से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 19, 20 और 21 फरवरी की अपेक्षा 22 तारीख को ज्यादा बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। बीच-बीच में धूप भी निकालती रहेगी। वहीं, 24 फरवरी से धूप के साथ बादल आते-जाते रहेंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 20 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 19 और 20 को बर्फबारी और मूसलाधार बारिश होगी। इस दौरान ओले भी पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा रेल हादसा, जेसीबी से टकराई लोकमान्य तिलक ट्रेन

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाके चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-21 फरवरी तक हल्की से तेज बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी तक बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-21 फरवरी, उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी के बीच बारिश होगी। इस दौरान आंधी-तूफान, के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी।