
Weather Alert: यूपी में मानसून दोबारा वापस लौट आया है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र बनने से यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कहीं मूसलाधार बारिश और तो कही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
Weather Alert: यूपी में मानसून दोबारा वापस लौट आया है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र बनने से यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कहीं मूसलाधार बारिश और तो कही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अुनसार, मंगलवार और बुधवार को इन पूर्वांचल और वेस्ट यूपी में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों के अलावा नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 अगस्त को 43 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 जिलों में येलो अलर्ट तो 81 जिलों में ऑेरेज अलर्ट है।
इन जिलों में अलर्ट
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज और रायबरेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, अयोध्या में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में 22 और 23 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश
22 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल और वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्य के बीच बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, 23 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Updated on:
22 Aug 2023 08:05 am
Published on:
22 Aug 2023 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
