5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने पति से मांगे डेढ़ करोड़ रुपये, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Highlights- संपूर्ण समाधान दिवस पर सामने आया सनसनीखेज मामला - पीएचडी व्यक्ति ने मेट्रीमोनियल साइट के जरिये महिला से की थी शादी- पत्नी से बातचीत का ऑडियो क्लिप देते हुए मांगा इंसाफ

2 min read
Google source verification
gzb.jpg

गाजियाबाद. एक पति ने अपनी पत्नी पर डेढ़ करोड़ रुपये मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे पति ने आरोप लगाया कि मेट्रीमोनियल साइट के जरिये उसने तलाकशुदा महिला से शादी की थी, लेकिन उसकी पत्नी ने उस पर 12 वर्षीय बेटी अभद्रता केस दर्ज कराते हुए जेल भिजवा दिया और जेल निकलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। अब उसकी पत्नी डेढ़ करोड़ रुपये मांग रही है। पीड़ित पति ने पत्नी से बातचीत की ऑडियो क्लिप बतौर सबूत पेश की है। फिलहाल एसएसपी ने केस की जांच एसपी देहात को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें- सहेलियों ने मजाक-मजाक में युवती को लगा दी मेहंदी, घर पहुंची तो पिता ने कर दिया ये कांड

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति पीएचडी है। वह अलीगढ़ में एक स्कूल का संचालन कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि उसने मेट्रीमोनियल साइट के जरिये एक तलाकशुदा महिला को पसंद किया था। दाेनों ने 2017 में शादी कर ली थी आैर उसने महिला की 12 वर्षीय बेटी को भी अपना लिया था। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद उसकी तबीयत दिन-ब-दिन खराब होने लगी। जब उसने डाॅक्टरी जांच कराई तो पता चला की उसकी तबीयत नशीले पदार्थ के सेवन के कारण खराब हो रही है। डाॅक्टर ने कहा कि वह नशा करना छोड़ दे। जबकि उसने कभी नशीले पदार्थों का सेवन ही नहीं किया है। इसके बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी ही खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे देती है। उसने बताया कि इसका खुलासा होते ही पत्नी उसे बहकाते हुए मुरादनगर पहुंच गई और वहीं पर बेटी के साथ रहने लगी।

पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद हाल ही में पत्नी ने अलीगढ़ में 12 वर्षीय बेटी से अभद्रता करने का केस दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि जेल से निकलवाने की एवज में शपथ-पत्र देने के लिए पत्नी ने 20 लाख रुपये भी ऐंठ लिए हैं। अब वह उस पर कोठी को बेचकर डेढ़ करोड़ रुपये देने का दबाव बना रही है। पीड़ित ने पत्नी से बातचीत का ऑडियो क्लिप देते हुए इंसाफ की मांग की है। फिलहाल एसएसपी ने इस मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें- Meerut Delhi Expressway Scam: अरबों के घोटाले में इस तेजतर्रार आईएएस पर होगी कार्रवाई, सीएम योगी ने दी मंजूरी


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग