28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में इलाज नहीं मिलने पर गाजियाबाद पहुंंचे, लेकिन अस्पताल के बाहर ही तोड़ दिया दम

कोरोना संक्रमित महिला को दिल्ली के अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकार तो गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हो गई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
death-in-ambulance.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. कोरोना महामारी लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। एक व्यक्ति अपनी बीमार सास को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दिल्ली से लेकर गाजियाबाद तक ठोकर खाता रहा, लेकिन कहीं किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। जब वह गाजियाबाद के एमएमजी हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी सास की तबीयत बेहद खराब हो गई थी। सांस लेने में परेशानी के कारण वह निढाल होती जा रही थीं। इस तरह उन्होंने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: यूपी में अब नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी, आज बोकारों से लखनऊ पहुंच रही बड़ी खेप

दरअसल, दिल्ली के रहने वाले संजीव चड्‌ढा अपनी 65 वर्षीय सास सुनीता कक्कड़ की तबीयत खराब होने पर गाजियाबाद लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सास की तबीयत कई दिन से खराब थी। वह दिल्ली कई अस्पतालों में उन्हें लेकर गए, लेकिन कहीं किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। रिश्तेदारों के कहने पर वह अपनी सास को लेकर गाजियाबाद संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें जांच के लिए एमएमजी जाने के लिए कहा गया।

जब उन्होंने एमएमजी अस्पताल में जांच कराई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन भर्ती होने से पहले उनकी सास ने दम तोड़ दिया। संजीव ने बताया कि उनकी सास को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वह काफी देर से एंबुलेंस में तड़प रही थीं। लेकिन, वह अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही काल के गाल में समां गईं।

यह भी पढ़ें- RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह भी संक्रमित, भाजपा नेता की मौत से पार्टी में दौड़ी शोक की लहर