6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला वकील के साथ थानेदार ने कर दिया ऐसा काम कि एसएसपी के सामने फूट-फूटकर रोई

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने का सनसनीखेज मामला

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

महिला वकील के साथ थानेदार ने कर दिया ऐसा काम कि एसएसपी के सामने फूट-फूटकर रोई

गाजियाबाद. एक महिला वकील ने एक थानेदार पर बसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है। गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण से शिकायत करने पहुंची महिला वकील ने फूट-फूटकर रोते हुए बताया कि वह अपने एक मुवक्किल के साथ सिहानी गेटे थाने गई थी। महिला वकील का आरोप है कि इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद पांडे और थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं उस दौरान उसके साथ गए अन्य वकीलों के साथ भी मारपीट की गई। महिला अधिवक्ता ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है।

यह भी पढ़े- अजित सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर दिया ऐसा विवादित बयान कि लखनऊ से दिल्ली तक मची खलबली

बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण के सामने फूट-फूटकर राते हुए आपबीती बताती हुई एक महिला वकील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शनिवार को एसएसपी के पास पहुंची महिला अधिवक्ता ने रोते हुए बताया कि वह 17 मई को एक मामले में अपने मुवक्किल के साथ सिहानी गेट थाने गई थी। इस दौरान उसके साथ कुछ और भी वकील मौजूद थे। वह शालीन तरीके से अपनी बात रख रही थी, लेकिन थानाध्यक्ष विनोद पांडे और उनके साथियों ने महिला अधिवक्ता का भी लिहाज नहीं किया। आरोप है कि इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद पांडे और थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं उस दौरान उसके साथ गए अन्य वकीलों के साथ भी मारपीट की गई। महिला अधिवक्ता ने इसकी एसएसपी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है और न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े- कैराना उपचुनाव: जाट आरक्षण समिति ने कहा- भाजपा की हार के बाद योगी जी को सपने में भी जाट दिखाई देंगे

यह भी बता दें कि थानाध्यक्ष विनोद पांडे पर दिल्ली में एक हत्या का मामला भी चल रहा है। यही नहीं एक पत्रकार ने भी इन पर आरोप लगाया था कि पत्रकार से मारपीट करने वालों को थाना अध्यक्ष संरक्षण दे रहे हैं।

छात्र की टीचर ने की बेरहमी से पिटाई, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग