
गाजीपुर में उपचुनाव
गाजीपुर. जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ पप्पू यादव की मौत के बाद खाली पड़ी सीट पर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है । इस सीट पर 7 जुलाई को वोट डाले जायेंगे। समाजवादी पार्टी इस सीट पर पप्पू यादव की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारेगी । लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी के लिये यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है । चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है ।
यह भी पढ़ें:
24 मई को हुई थी विजय यादव की हत्या
गाजीपुर जिले के सालारपुर में 24 मई की रात जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई थी। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को विजय यादव के घर के सामने अंजाम दिया. घायल विजय यादव को आनन-फानन में परिजनों वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद हुई हत्या की इस घटना को लेकर सपा ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया था। विजय उर्फ पप्पू यादव परिजनों से मिलने खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर आये थे, हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हत्या के कुछ दिन के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था ।
BY- ALOK TRIPATHI
Updated on:
25 Jun 2019 03:56 pm
Published on:
25 Jun 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
