2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर का बेखौफ सांड…फौजी पर हमले के बाद, सींग से फाड़ा युवक का पेट

गाजीपुर में इन दिनों मनबढ़ सांड का आतंक मचा रखा है। एक ही सप्ताह में सांड ने दो लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

गाजीपुर में इन दिनों सांड का आतंक मचा हुआ है, इसने अभी कुछ दिनों पहले ही शहर के मुख्य बाजार में फौजी जुल्फेकार खां को भी पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाजीपुर मंडी से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे नगर के वार्ड नौ निवासी डब्बू खां पर सांड़ ने हमला कर दिया। सींग पेट में घुसने से डब्बू का पेट फट गया। परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराये। चिकित्सक ने बताया कि 23 टांके लगाने पड़े हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में चार मोरों की जहर खाने से हुई मौत, शिकारियों पर जहर देने का आरोप

सांड ने युवक पर हमला कर पेट में घोंपा सींग

जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर डब्बू खां बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर खड़े सांड़ ने सामने से उनपर हमला कर दिया। इस हमले में सांड की सींग से उसका पेट फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर गए। राहगीरों ने सांड को किसी तरह भगाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पाकर स्वजन भी पहुंच गए और घायल को लेकर नगर के अशरफी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायल के पेट में 23 टांके लगवाए। डॉक्टरों ने बताया कि संयोग ठीक था कि युवक की आंत पेट के बाहर नहीं आई।