
हत्या पर राजनीति
गाजीपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे के एक दिन बाद गाजीपुर में सपा कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य विजय यादव की हत्या कर दी गई थी, हत्या को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ था, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विजय यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे थे और कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था । इस दौरान उन्होंने हत्या के मामले का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस और सरकार पर सीधी उंगली उठाई थी, मगर अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसके बाद अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है ।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
पुलिस अधीक्षक के अनुसार हत्या का यह मामला पुलिस सुलझा चुकी है और पुलिस दबाव के चलते अखिलेश यादव के आने से एक दिन पूर्व ही मुख्य आरोपी जिसे विवेचना के दौरान दोषी पाया गया था वो कोर्ट में एक पुराने मामले में हाजिर किया है, जिसक बाद वो जेल में भेज दिया गया है और इसकी सूचना सपा के क्षेत्रीय विधायक और मृतक विजय यादव के परिजनों को पूर्व में ही दे दी गयी है।
वीडियो में देखें अखिलेश यादव का बयान
इस पूरे प्रकरण में भाजपा के नेताओं ने अखिलेश यादव के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव कार्यकर्ता की मौत पर सांत्वना देने की आड़ में लाश पर राजनीति करने को करार दिया है और उनके बयान को जानबूझकर झूठ बोलने वाला बयान करार दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रवक्ता और नगर पालिका चेयरमैन रहे व वर्तमान में चैयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने साफ और कड़े शब्दों में अखिलेश यादव को लाश पर राजनीति करने जैसा बताया है।
BY- ALOK TRIPATHI
वीडियो में देखें भाजपा नेता का अखिलेश यादव पर आरोप
Published on:
06 Jun 2019 05:19 pm

बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
