31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

69 thousand teacher recruitment: यूपी के इस विधायक ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर सीएम योगी को लिखा पत्र, किया ये मांग

69 thousand teacher recruitment: यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द किए जाने के बाद बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर ये मांग की है। पत्र अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
69 thousand teacher recruitment

विधायक प्रेम नारायण पांडे

69 thousand teacher recruitment: बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडे ने 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द किए जाने के बाद सीएम योगी को पत्र लिखकर कोई ऐसा रास्ता निकालने की मांग की है, जिससे न्यायालय के आदेश के अनुपालन के साथ नौकरी कर रहे शिक्षकों का हित भी संरक्षित रहे।

69 thousand teacher recruitment: गोंडा जिले के तरबगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे ने सीएम योगी को लिखे गए पत्र में कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के उपरान्त एक ओर जहां आरक्षण की तकनीकी कमियों के कारण चयन से वंचित अभ्यर्थियों के बीच खुशी का माहौल है। वही दूसरी ओर इस भर्ती प्रकिया में चयनित अभ्यर्थियों पर संकट आ चुका है। चूंकि प्रकरण में आरक्षण की जटिल और तकनीकी प्रकिया के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिसमें किसी भी चयनित अभ्यर्थी का कोई दोष नहीं है। विधायक ने लिखा है कि शिक्षक भर्ती में कई चयनित शिक्षक ऐसे भी है। जो पूर्व की नौकरी से त्याग-पत्र देकर आये है। उन्हें शिक्षक के पद पर सेवा देते हुए लगभग 4 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। शिक्षक अन्य नौकरी के लिए अपनी ऊपरी आयु सीमा भी पार कर चुके है। ऐसे में चयनित शिक्षकों के प्रतिकूल निर्णय होने की दशा में उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। विधायक ने इस मामले में आगे लिखा है कि हमारी सरकार संवेदनशील दृढ़ संकल्पित है। किसी भी चयनित अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी दशा में मामलें में विधि-विशेषज्ञ एवं कार्मिक विभाग की संयुक्त समिति के माध्यम से इस मामलें में ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए कि आरक्षित वर्ग के साथ-साथ पूर्व में चयनित कार्यरत् सामान्य वर्ग के अध्यापक अध्यापिकाओं का अनहित न हो। उन्होंने सीएम योगी से मांग किया है कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन होते हुए कार्यरत शिक्षकों का हित संरक्षित किया जाए।