
फोटो मनकापुर कोतवाली सोर्स पत्रिका
गोंडा जिले में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष और बीजेपी के झिलाही मंडल के मंत्री की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गोंडा जिले के मनकापुर थाना के गांव मझेरिया के रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिलाउपाध्यक्ष आनंद सिंह ने शिकायत दी कि मनकापुर इलाके के पटीठ गांव के मजरे ओलीपुरवा का रहने वाला रमजान अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों को एडिट कर आपत्तिजनक तरीके से पोस्ट किया।
7 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े छह बजे आनंद सिंह जब फेसबुक देख रहे थे। तभी उनकी नजर रमजान की इस पोस्ट पर पड़ी। उन्होंने बताया कि तस्वीर में किए गए बदलाव अत्यंत आपत्तिजनक थे। इससे प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि यह हरकत हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है। जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है।
इस संबंध में मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर रमजान अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Published on:
09 Oct 2025 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
