
घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन
गोंडा जिले के कौड़िया बाजार थाना के गांव पूरे पाठक के अड़बड़वा का रहने वाला युवक पत्नी से विवाद के बाद घर से बाजार के लिए निकला था। उसने सरयू नहर पुल से छलांग लगा दी। घटना रविवार के देर रात की बताई जा रही है। एनडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है। अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे पाठक के मजरा अडबडवा के रहने वाले बच्चा लाल प्रजापति का 35 वर्षीय पुत्र अनोखी लाल ऊर्फ पिंटू प्रजापति शनिवार शाम घर से मंगल नगर बाजार के लिए गया हुआ था। बताया जाता है कि घर पर पत्नी से उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद खरगूपुर थाना क्षेत्र के मंगल नगर पुल के सरयू नहर खण्ड चार में डूब जाने पर की सूचना लोगों ने परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस, गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम से युवक की तलाश शुरू की परन्तु बीस घंटा बीत जाने के बाद ही नहीं मिली।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक युवक के सरयू नहर खण्ड चार में डूब जाने की सूचना मिली है। युवक की तलाश गोताखोर व एनडीआरफ टीम द्वारा की जा रही है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।
Published on:
31 Aug 2025 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
