2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News : बीजेपी विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 6 लोग घायल

बीजेपी विधायक की गाड़ी सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में चालक समेत 7 लोग सवार थे। जिसमें 6 लोगों घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
screenshot_20230331-104653_whatsapp.jpg

अनियंत्रित होकर पलटी बीजेपी विधायक की गाड़ी

बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक के करीबी और परिवार के लोग लखनऊ जा रहे थे। गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी गाड़ी में सवार महिलाओं समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

लखनऊ- बहराइच नेशनल हाईवे पर भखरौली मोड़ पर भाजपा विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए। गाड़ी पलटने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए लखनऊ रवाना कर दिया। एक कि हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

जिला अस्पताल बहराइच दुर्घटना के बाद मौजूद लोग IMAGE CREDIT: Patrika original

बहराइच जिले के महसी विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के करीबी और परिवार के सदस्य गुरुवार की रात लगभग 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। बताया जाता है कि जब गाड़ी लखनऊ- बहराइच हाइवे पर भखरौली मोड़ पर पहुँची तो सामने से आ रही अज्ञात गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद खाई में जाकर पलट गईं ।

गाड़ी में सवार ये लोग हुए घायल

कार में सवार हुए घायलों में अवधेश सिंह 62 वर्ष शकुंतला सिंह 60 वर्ष विधायक सुरेश्वर सिंह की बहू अनुराधा सिंह 30 वर्ष चालक भानू 28 वर्ष कुलदीप 25 वर्ष और एक महिला घायल हुई है। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने अवधेश सिंह को लखनऊ रेफर किया। घटना सूचना मिलते डीएम और सीएमओ मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि लखनऊ में घायलों के साथ विधायक सुरेश्वर सिंह मौजूद हैं।