
परिवार के लोगों को बिना बताए घर से घूमने गए दो मासूम बच्चों का दूसरे दिन घाघरा नदी के कछार में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जिले के बोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी स्थित घाघरा नदी के कछार में दो मासूम बच्चों के शव घाघरा नदी में बरामद हुए है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौरी गांव निवासी लव (7) पुत्र रिंकू और श्याम जी (8)पुत्र चिन्टू मंगलवार दोपहर 3 बजे से घर से निकल गए थे। परिजनों के मुताबिक बच्चे बिना घर पर बताएं घर से घूमने के लिए निकले थे। देर शाम जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिवार के लोग बच्चों को ढूंढने में जुट गए। परिजनों के काफी तलाशने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो थक हार कर परिजन वापस घर लौट आए।
घर से घूमने गए बच्चों का दूसरे दिन मिला मासूम का शव
बुधवार को जानवर चराने गए कुछ लोगों ने घाघरा नदी के कछार में दो मासूम बच्चों के शव पढ़ा हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दिया। सूचना पर ग्रामीण पहुंचे तो गायब बच्चों के रूप में मृतकों की पहचान हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाल कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
10 May 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
