27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रामदेव पर साधा निशाना, किस अधिकार से पतंजलि के नाम का कर रहे इस्तेमाल

गोंडा के वजीरगंज स्थित महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि पर पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक बार फिर बाबा रामदेव निशाना साधते हुए कहा कि जिनका नाम जप-जप कर बाबा रामदेव खरबपति हो गए। उनकी जन्मभूमि उपेक्षा का शिकार है।

3 min read
Google source verification
माला पहनाकर स्वागत करते स्थानीय लोग

माला पहनाकर स्वागत करते स्थानीय लोग

भाजपा सांसद ने कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन मेरे मन में एक सवाल उठता है कि जिनके नाम का ब्रांड बनाकर बाबा रामदेव पूरी दुनिया में उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। उनके स्थान पर आने की फुर्सत उन्हें कभी नहीं मिली। सांसद ने कहा कि मैं बाबा रामदेव से पूछना चाहता हूं कि किस अधिकार से आप महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनकी जन्मभूमि के लिए आपने क्या किया है। क्या करने की योजना है। कहां की जिस धरती पर हम बैठे हैं। इसका नाम गोंडा है। प्राचीन में इसका नाम गोनर्द था। यह अयोध्या राज्य का ही एक हिस्सा है।

पतंजलि आश्रम में तैयार की गई गाय के घी पर सवाल उठाकर विवादों के घेरे में आए सांसद

योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम में तैयार की गई गाय के घी पर सवाल उठाकर विवादों के घेरे में आए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को बाबा रामदेव पर सीधा हमला बोला है। सांसद ने सीधे तौर पर कहा कि गोंडा की धरती पर जन्में योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। पतंजलि के नाम पर यह जो मसाल, दूध,घी और अंडरवियर बनियान बेचने का जो कारोबार चल रहा है यह सीधे तौर पर महर्षि के नाम का दोहन है।

दरअसल दो दिन पहले बाराबंकी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वहां मौजूद लोगों से अपने घर का घी इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। सांसद ने कहा था कि आप रामदेव का घी खाकर स्वस्थ नहीं हो सकते। संसद के इस बयान पर पतंजलि योगपीठ के निदेशक बालकृष्ण ने आपत्ति जताई थी और सांसद को फोन कर इस संबंध में एक बयान जारी करने का आग्रह किया था। बालकृष्ण के फोन आने के बाद गुरुवार की सुबह सांसद बृजभूषण शरण सिंह वजीरगंज के कोंडर गांव स्थित महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर पहुंचे।‌ सांसद ने कहा कि वह पतंजलि के किसी प्रोडक्ट पर सवाल नहीं खड़ा करते। पतंजलि का घी असली है या नकली इसकी जांच करने के लिए लैब बने हैं।‌ सांसद ने कहा कि मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि जिन महर्षि पंतजलि के नाम अरबों का व्यापार किया जा रहा है उनकी जन्मस्थली उपेक्षा का शिकार है।

पत्रकारों से बातचीत करते बीजेपी सांसद IMAGE CREDIT: Patrika original

भाजपा सांसद ने दूध के बाद अब मंजन पर उठाया सवाल

बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के सवाल पर सांसद ने कहा कि एक बार उन्होंने बाबा रामदेव के आश्रम में बने दंत मंजन का इस्तेमाल किया था लेकिन उससे उनका दांत खराब हो गया था क्योकि मंजन में लौंग का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया गया था। डॉक्टरों ने मंजन का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी। तब से उन्होंने उनके किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया।

मार्च में महर्षि पतंजलि के स्थान पर होगा भव्य मंदिर का निर्माण

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मार्च में पतंजलि के जन्म स्थान के विकास को लेकर कई बार उनके मन में ख्याल आया लेकिन वह उदासीन बन रहे बने रहे उन्होंने इस पर खेद भी जताया और अपनी गलती भी मानना इसके लिए उन्होंने पतंजलि योगपीठ के निदेशक बालकृष्ण को धन्यवाद दे दिया। सांसद ने कहा कि मैं सो रहा था। लेकिन बालकृष्ण के फोन ने मुझे जगा दिया है। अब मैं चैतन्य‌ अवस्था में आ गया हूं। इस जन्मस्थली का विकास मेरी जिम्मेदारी है जनता के सहयोग से यहां महर्षि पतंजलि के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।