
माला पहनाकर स्वागत करते स्थानीय लोग
भाजपा सांसद ने कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन मेरे मन में एक सवाल उठता है कि जिनके नाम का ब्रांड बनाकर बाबा रामदेव पूरी दुनिया में उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। उनके स्थान पर आने की फुर्सत उन्हें कभी नहीं मिली। सांसद ने कहा कि मैं बाबा रामदेव से पूछना चाहता हूं कि किस अधिकार से आप महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनकी जन्मभूमि के लिए आपने क्या किया है। क्या करने की योजना है। कहां की जिस धरती पर हम बैठे हैं। इसका नाम गोंडा है। प्राचीन में इसका नाम गोनर्द था। यह अयोध्या राज्य का ही एक हिस्सा है।
पतंजलि आश्रम में तैयार की गई गाय के घी पर सवाल उठाकर विवादों के घेरे में आए सांसद
योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम में तैयार की गई गाय के घी पर सवाल उठाकर विवादों के घेरे में आए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को बाबा रामदेव पर सीधा हमला बोला है। सांसद ने सीधे तौर पर कहा कि गोंडा की धरती पर जन्में योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। पतंजलि के नाम पर यह जो मसाल, दूध,घी और अंडरवियर बनियान बेचने का जो कारोबार चल रहा है यह सीधे तौर पर महर्षि के नाम का दोहन है।
दरअसल दो दिन पहले बाराबंकी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वहां मौजूद लोगों से अपने घर का घी इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। सांसद ने कहा था कि आप रामदेव का घी खाकर स्वस्थ नहीं हो सकते। संसद के इस बयान पर पतंजलि योगपीठ के निदेशक बालकृष्ण ने आपत्ति जताई थी और सांसद को फोन कर इस संबंध में एक बयान जारी करने का आग्रह किया था। बालकृष्ण के फोन आने के बाद गुरुवार की सुबह सांसद बृजभूषण शरण सिंह वजीरगंज के कोंडर गांव स्थित महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर पहुंचे। सांसद ने कहा कि वह पतंजलि के किसी प्रोडक्ट पर सवाल नहीं खड़ा करते। पतंजलि का घी असली है या नकली इसकी जांच करने के लिए लैब बने हैं। सांसद ने कहा कि मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि जिन महर्षि पंतजलि के नाम अरबों का व्यापार किया जा रहा है उनकी जन्मस्थली उपेक्षा का शिकार है।
भाजपा सांसद ने दूध के बाद अब मंजन पर उठाया सवाल
बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के सवाल पर सांसद ने कहा कि एक बार उन्होंने बाबा रामदेव के आश्रम में बने दंत मंजन का इस्तेमाल किया था लेकिन उससे उनका दांत खराब हो गया था क्योकि मंजन में लौंग का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया गया था। डॉक्टरों ने मंजन का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी। तब से उन्होंने उनके किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया।
मार्च में महर्षि पतंजलि के स्थान पर होगा भव्य मंदिर का निर्माण
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मार्च में पतंजलि के जन्म स्थान के विकास को लेकर कई बार उनके मन में ख्याल आया लेकिन वह उदासीन बन रहे बने रहे उन्होंने इस पर खेद भी जताया और अपनी गलती भी मानना इसके लिए उन्होंने पतंजलि योगपीठ के निदेशक बालकृष्ण को धन्यवाद दे दिया। सांसद ने कहा कि मैं सो रहा था। लेकिन बालकृष्ण के फोन ने मुझे जगा दिया है। अब मैं चैतन्य अवस्था में आ गया हूं। इस जन्मस्थली का विकास मेरी जिम्मेदारी है जनता के सहयोग से यहां महर्षि पतंजलि के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
Published on:
24 Nov 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
