21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brijbhushan Sharan Singh: एक बार फिर भरे मंच पर भावुक हुए बृजभूषण शरण सिंह, जानिए क्यों छलक आए आंसू

Brijbhushan Sharan Singh:बृजभूषण शरण सिंह भरे मंच पर एक बार फिर भावुक हो उठे। वो अपने सफेद गमछे से आंसू पोछते हुए दिखाई दिए। जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Brij Bhushan Sharan Singh

Brijbhushan Sharan Singh: कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक सभा में बीजेपी एमएलसी के भाषण के दौरान वो भावुक हो उठे।

एमएलसी अवधेश कुमार दे रहे थे भाषण

गोंडा में कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अचामक भावुक हो उठे। वो गोंडा के एक कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में में आए थे। मंच से भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार भाषण दे रहे थे तभी अपने भाषण में एमएलसी ने बृजभूषण शरण सिंह की अच्छाइयों के बारे में बता रहे थे। इसी बात पर बृजभूषण सिंह की आंखें छलक उठी।

यह भी अफसरों को चकमा देकर फरार हुआ ‘नरभक्षी’, अब दिल्ली की टीम ने संभाली कमान

संजय सिंह के आरोपों दिया करारा जवाब

अपने भाषण के दौरान अवधेष ने कहा, "संजय सिंह ईडी और सीबीआई की व्याख्या करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। जेल से बाहर आना, जमानत होना अपराध मुक्त होने की श्रेणी में नहीं आता है। बेल मिलना और अपराध से मुक्त होना दोनों ही अलग स्थितियां है। सरकार से ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग संचालित नहीं होता है। फैशन बन गया है संस्थाओं पर उंगली उठा कर इनको कटघरे में खड़ा करअपनी राजनीति चमकाई जाए।"