
Brijbhushan Sharan Singh: कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक सभा में बीजेपी एमएलसी के भाषण के दौरान वो भावुक हो उठे।
गोंडा में कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अचामक भावुक हो उठे। वो गोंडा के एक कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में में आए थे। मंच से भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार भाषण दे रहे थे तभी अपने भाषण में एमएलसी ने बृजभूषण शरण सिंह की अच्छाइयों के बारे में बता रहे थे। इसी बात पर बृजभूषण सिंह की आंखें छलक उठी।
अपने भाषण के दौरान अवधेष ने कहा, "संजय सिंह ईडी और सीबीआई की व्याख्या करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। जेल से बाहर आना, जमानत होना अपराध मुक्त होने की श्रेणी में नहीं आता है। बेल मिलना और अपराध से मुक्त होना दोनों ही अलग स्थितियां है। सरकार से ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग संचालित नहीं होता है। फैशन बन गया है संस्थाओं पर उंगली उठा कर इनको कटघरे में खड़ा करअपनी राजनीति चमकाई जाए।"
Published on:
14 Sept 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
