29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं 15 तारीख के बाद दूंगा जवाब…यौन उत्पीड़न मामले में नया मोड़ आने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने नया मोड़ आने पर बयान दिया है उन्होंने कहा है कि 15 जून को चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। तब तक मैं चुप रहूंगा।

2 min read
Google source verification
msg891835523-22177.jpg

Brij Bhushan Singh

Brij Bhushan Singh: Brij Bhushan Singh:बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को पहलवानों ने फिलहाल ने 15 जून तक रोकने की बात कही है। वहीं अब नाबालिग रेसलर के पिता के यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा करार देने के बाद बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। बृजभूषण सिंह ने कहा, "मैं अपनी बातों पर शुरू से बना हुआ था, पिता ने अपने फैसले को वापस ले लिया है, यह जांच का विषय है।"

यह अदालत का काम है...
बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान कहा, ''15 जून का समय आने दीजिए, जांच बिल्कुल जारी है। इस पर अभी पड़ताल जारी है। मेरा अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मैं अपनी बातों पर शुरू से ही बना हुआ था, यह जांच का विषय है।'' इसके साथ ही बृजभूषण ने कहा कि इसको लेकर मेरी तरफ से कोई दबाव नहीं था और उस पर मैं ज्यादा कुछ 15 जून के बाद ही बोलना चाहूंगा।

बता दें कि गुरुवार यानी 8 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जो यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है वह झूठी है। उन्होंने ऐसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष से बदला लेने के लिए किया था।

मैं अपनी गलती सुधारू महिला पहलवान के पिता
नाबालिग के पिता से जब पूछा गया कि अब वह अपनी कहानी क्यों बदल रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ''बेहतर है कि अदालत के बजाय अब सच्चाई सामने आ जाए।'' पहलवान के पिता ने आगे एजेंसी को बताया कि अब बातचीत शुरू हो गई है, सरकार ने पिछले साल मेरी बेटी की हार (एशियाई अंडर-17 चैंपियनशिप ट्रायल में) की निष्पक्ष जांच का वादा किया है, इसलिए यह मेरा भी कर्तव्य है कि मैं अपनी गलती सुधारूं।

'मैं बृजभूषण से बदला लेना चाहता था'
उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और उनकी बेटी के बीच टकराहट पर विस्तृत स्पष्टीकरण भी दिया। दोनों के बीच कड़वाहट लखनऊ में 2022 अंडर 17 एशियाई चैम्पियनशिप ट्रायल में हुई, जब नाबालिग फाइनल हार गई और भारतीय टीम में चयन से चूक गई।

नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून के तहत जांच होने लगी थी। जब नाबालिग के पिता से पूछा गया कि वह अपनी बात से क्यों पलट रहे हैं? उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ कड़वाहट के बारे में बताया कि इसकी शुरूआत लखनऊ में 2022 में एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप के ट्रायल से हुई थी, जिसमें नाबालिग लड़की फाइनल में हारकर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकी। उन्होंने रेफरी के फैसले के लिए बृजभूषण को दोषी ठहराया।