9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीएम योगी ने की घोषणा: शहीद जवान के परिवार को 50 लाख, सरकारी नौकरी के साथ मिलेगी ये सुविधाएं

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात गोंडा का लाल आतंकियों से लोहा लेते शनिवार की सुबह शहीद हो गया था। रविवार को भोर में शहीद का शव सेना के वाहन से उसके पैतृक गांव पहुंचने पर अपने लाल को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार शहीद परिवार के साथ हैं। उन्होंने शहीद के परिवार के लिए घोषणा किया।

3 min read
Google source verification
img-20230702-wa0002.jpg

शहीद को कंधा देते परिवार और सीआरपीएफ के जवान

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात गोंडा का लाल आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। जिले के वीर सपूत का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद बेटे के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई अजय प्रताप के शौर्य और साहस की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी है।

गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील के गांव छीटवापुर निवासी कर्नलगंज के पूर्व विधायक स्वर्गीय भगेलू सिंह के पौत्र अजय प्रताप सिंह जम्मू के श्रीनगर में सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात थे। देश की सुरक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते गोंडा का लाल वहां पर शहीद हो गया। रविवार को जब अजय प्रताप सिंह का शव सेना के वाहन से पैतृक गांव पहुंचा तो हजारों की संख्या में जुटे जनसैलाब की आंखें नम हो गई। शुक्रवार को अजय ने आखिरी बार अपनी मां से बात किया था। और कहा था मां तुमसे मिलने के लिए बहुत मन करता है। छुट्टी मिलते ही आता हूं। अजय की 24 घंटे पहले मां से हुई बात को लेकर अब उनकी मां धर्म दुलारी दहाड़ मारकर कभी रोती है तो कभी बदहवास हो जाती है। सबसे पहले यह खबर बलिदानी अजय की पत्नी प्रीति को उनके मोबाइल पर फोन आया कि अजय आतंकियों से लोहा लेते घायल हो गए हैं। तो उन्हें किसी अनहोनी की शंका को लेकर आंसू छलकने लगे। कुछ देर बाद अजय के शहीद होने की मनहूस खबर आई। तो पत्नी दहाड़ मार के रोने लगी। उसके बाद गिरकर बेहोश हो गई। रविवार को घर में अमर शहीद का शव जब उनके पैतृक गांव पहुंचा। तो पत्नी शव से लिपट गई। दो मासूम बेटियां भी भीड़ और लोगों को देख रही थी। अजय प्रताप सिंह तीन सगे भाई हैं। तीनों सेना में तैनात हैं। बड़े भाई अखिलेश प्रताप सिंह जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात हैं। वही दूसरे नंबर पर अजय प्रताप सिंह सीआरपीएफ पोस्ट श्रीनगर में तैनात थे। सबसे छोटा भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह आर्मी में है। जो वर्तमान समय में अमरनाथ यात्रा में तैनात हैं

पैतृक आवास पर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जूटी लोगों की भीड़ IMAGE CREDIT: Patrika original

दो बेटियों के सर से उठा बाप का साया

जम्मू के श्रीनगर में आरपीएफ पोस्ट पर तैनात अजय प्रताप सिंह देश की सुरक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए। अजय के एक 3 साल और एक 8 माह की दो बेटियां हैं। इन मासूम बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया है। लेकिन अभी बच्चियों को नहीं मालूम है कि उनके पिता देश की सेवा करते इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में शहीद हुए अजय प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने कहा कि शोक की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार शहीद जवान के परिजनों के साथ है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही, शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद अजय कुमार सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।