
मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बलरामपुर और श्रावस्ती जिले को मिलाकर 2 हजार करोड रुपए की 466 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें दो बड़े प्रोजेक्ट मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय और अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज शामिल है। बलरामपुर जनपद अटल बिहारी वाजपेई की राजनीतिक कर्मस्थली रहा है। तो तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर से सीएम योगी का पुराना नाता रहा है। मुख्यमंत्री बनने से पहले सीएम योगी नवरात्र के महीने में मां पाटेश्वरी का पूजन अर्चन करने आते थे।
बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1488.89 करोड़ रूपए की लागत की 466 परियोजनाओं का तथा जनपद श्रावस्ती की 260.37 करोड़ रूपए लागत की 31 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिले के कोईलारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों का भविष्य बनाने का उपहार देते हुए कहा कि पहले राम के नाम पर लाठी मिलती थी। आज पूरे दुनिया में राम नाम का जय घोष हो रहा है। प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच प्रभु श्री राम का दर्शन कर रहे हैं ।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
बलरामपुर जिले में शिलान्यास किये गये कार्यों में एनएच 330 के किमी 223 से एनएच 730 के किमी 328 तक के मध्य रू0 515.70 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण, अनुरक्षण एवं परिचालन कार्य, 13.35 करोड़ी की लागत से जनपद बलरामपुर के 03 कस्तुरबा गंधी विद्यालय गैड़ास बुजुर्ग, गैसड़ी एवं बलरामपुर में एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास का निर्माण कार्य, पूर्वान्चल विकास निधि योजनान्तर्गत रूपए 4.97 करोड़ की लागत से कुल 33 सड़कों का निर्माण कार्य, नाबार्ड योजना अन्तर्गत रूपए 18.04 करोड़ लागत से 12 सड़कों का निर्माण, 26.89 करोड़ की लागत से बुड़न्तापुर, अहलादडीह, नयकिनिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 24.71 करोड़ की लागत से अनुरक्षण निधि, मरम्मत कार्य के अन्तर्गत 59 सम्पर्क मार्गांे का कार्य, 9.49 करोड़ की लागत से विशेष मरम्मत के कुल 48 सम्पर्क मार्गों का कार्य, 10.86 करोड़ की लागत से राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत कुल 15 विशेष मरम्मत कार्य, 1.66 करोड़ की लागत से अनुसूचित जनजाति छात्रावास में अतिरिक्त भवनों का निर्माण कार्य, 3.62 करोड़ की लागत से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सेखुईकलां ट्रान्जिट हास्टल का निर्माण कार्य सहित 220 परियोजनाएं शामिल हैं।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
बलरामपुर में लोकार्पण किये गये कार्यों में 85.12 करोड़ की लागत से बने 300 बडेड में अटल बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय, 105.68 करोड़ की लागत से 31 किमी लम्बे बने हरिहरगंज ललिया बनकटवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 51.99 करोड़ की लागत से बन बहराइच-सिरसिया-गुलहरिया मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, 22.20 करोड़ की लागत से बने महराजगंज-ललिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 246 परियोजनाओं सहित 466 परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया।
Published on:
15 Mar 2024 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
