1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी गौशाला जहां गुरु गोरक्षनाथ के जमाने से चली आ रही गौ सेवा की परंपरा, CM योगी भी पहुंचकर करते सेवा

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में गुरु गोरक्षनाथ के समय से गौ सेवा की अनोखी परंपरा चली आ रही है। शक्तिपीठ पहुंच रहे श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के उपरांत गौशाला में पहुंच गौवंशों का पूजन करते हैं।

2 min read
Google source verification
गौ सेवा केंद्र

गौ सेवा केंद्र

विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक गौवंशों की होती है सेवा

देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित गौशाला में विभिन्न प्रजातियों के तकरीबन दो सौ से अधिक गौवंश हैं, जिनमें कामधेनु गाय दर्शनीय है। इसका लोग पूजन करने पहुंचते हैं। गौवंशों की देखभाल के लिए एक दर्जन से अधिक कर्मी मंदिर के द्वारा नियुक्त हैं। इनके माध्यम से उनको चारा-पानी दिया जाता है और साफ-सफाई की जाती है। मंदिर के पीठाधीश्वर रोजाना दोनों समय सुबह-शाम पहुंच व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हैं। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आकर समय-समय पर गौ सेवा करते हैं।

गौशाला का निरीक्षण कर बाहर आते देवीपाटन मंदिर के महंत IMAGE CREDIT: Patrika original

देवीपाटन पीठाधीश्वर कि गौ सेवा देख हतप्रभ रह जाते हैं लोग

पीठाधीश्वर के गौशाला पहुंचने पर खुले में घूम रहे गौवंश (बछड़ा व बछिया) पीठाधीश्वर को घेर लेते हैं। जो उन्हीं के पहुंचने के इंतजार में रहते हैं। महंत अपने हाथों से एक-एक गौंवश को मिष्ठान्न खिलाते हैं। गौरी, छुटकी आदि नाम से बुलाते हैं, जो आवाज सुनते ही रभांने लगती हैं, खुली हैं तो पहुंच जाती हैं। गौशाला पहुंच रहे लोग महंत के गौसेवा के भाव देख हतप्रभ रह जाते हैं।

बेजुबान ओं को मिष्ठान खिलाते देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर IMAGE CREDIT: Patrika original

गुरु गोरक्षनाथ ने यहां साधना कर की थी गौ सेवा, तभी से चली आ रही यहां परंपरा

शक्तिपीठ देवीपाटन जिसकी गणना 51 शक्तिपीठों में प्रधान पीठ के रूप में होती है। बताया जाता है कि पीठ की स्थापना महायोगी गुरु गोरखनाथ ने की थी। यहां पर उनके द्वारा जलाई गई धूनी आज भी युगों युगों से जल रही है। उनके समय से ही गौ सेवा यहां होती रही है। पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि देवीपाटन पीठ पर अनादिकाल काल से गौसेवा की परम्परा रही है। शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का नाम ही गौ रक्षा से है। नाथ सम्प्रदाय धर्म के साथ ही गौरक्षा एवं विश्व कल्याण की कामना से सदैव कार्य करता है।

महंत के पहुंचने पर इस प्रकार घेर लेते गाय, बछड़े IMAGE CREDIT: Patrika original

गौ भक्तों के प्रेरणा का स्रोत है देवीपाटन का गौशाला

शक्तिपीठ पहुंच रहे श्रद्धालु गौशाला में पहुंच गोवंश की पूजा करते हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी देवीपाटन आगमन के दौरान इस गौशाला में पहुंच गौ सेवा करते हैं। देवीपाटन गौशाला, गौशाला संचालकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है।