1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम की बड़ी कार्रवाई, बंदोबस्त अधिकारी समेत चार पर गिर सकती गाज, नोटिस जारी 24 घंटे में देना होगा जवाब

डीएम ने चकबंदी मुकदमों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर बंदोबस्त अधिकारी समेत तीन अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। जिससे इन अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dm gonda

डीएम नेहा शर्मा

डीएम गोंडा नेहा शर्मा ने जिले में चकबंदी वादों के निस्तारण में देरी पर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी समेत सभी तीनों चकबंदी अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यूपी के गोंडा डीएम ने बीते 18 जून को एक पत्र जारी कर जिले के चकबन्दी न्यायालयों में लम्बित वादों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी पीठासीन अधिकारियों को प्रतिदिन न्यायालय में उपस्थित रहकर एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित पुराने वादों का दो सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में अब तक मात्र 170 वाद निस्तारित किए गए हैं। जबकि अभी भी 906 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं। इसी तरह, चकबंदी अधिकारी पुराना के न्यायालय में 609, चकबंदी अधिकारी नवीन के न्यायालय में 630 और चकबंदी अधिकारी करनैलगंज के न्यायालय में 154 वाद लंबित हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शासन के बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी चकबंदी वादों के निस्तारण में रुचि नहीं ली जा रही है। जो कि शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है।

डीएम बोली- 24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं दिया तो होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने बताया कि चकबंदी वादों का समय पर निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया। तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी