
दुर्घटना के बाद रोते बिलखते परिजन
गोंडा- लखनऊ हाईवे पर बालपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार सगे भाइयों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर छोटे भाई की दर्दनाक मौत हो गई।
गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव पश्चिम पुरवा का रहने वाला गुरुबचन आज अपने छोटे भाई शिव बचन(13) के साथ डीजल लाने के लिए पेट्रोल पंप पर गया था। डीजल लेकर दोनों भाई बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे, गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर के समीप पहुंचे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से दोनों भाई सड़क पर जा गिरे। तेज रफ्तार डंपर शिव बच्चन के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में शिवबचन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गुरबचन गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक 6वीं क्लास का छात्र था
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला शिवबचन गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठिया मटेहिया में 6वीं कक्षा का छात्र था। सुबह उसे स्कूल जाना था। लेकिन उसके पहले वह भाई के साथ बाइक पर बैठकर डीजल लाने चला गया। रास्ते में हादमें में उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
दुर्घटना के बाद गाड़ी समेत चालक हुआ फरार
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े लेकिन डंपर चालक वाहन समेत भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल घायल गुरबचन को इलाज के लिए कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
11 Mar 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
