1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस अस्पताल में मिलेगी लखनऊ, दिल्ली जैसी सुविधाएं, सौ बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के इस अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया गया है। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी सीएम योगी के संबोधन को सुना। अब यहां लखनऊ दिल्ली जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

2 min read
Google source verification
Ayushman Bharat Health Infrastructure Scheme

बलरामपुर के जिला अस्पताल में 100 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट का हुआ शिलान्यास

यूपी के बलरामपुर जिला अस्पताल को हाईटेक किया जा रहा है। इस संयुक्त जिला चिकित्सालय में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का डीएम एवं विधायकगण ने शिलान्यास किया। जिले को सौगात के मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संबोधन को सुना। भाजपा विधायक ने कहा कि अब जिले वासियों को अपने जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्हे इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा

बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हुआ।

चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संबोधन को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सुना। इसके बाद डीएम एवं विधायक सदर पल्टूराम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला क्रिटिकल केयर यूनिट के विषय में जानकारी दी।

कार्यक्रम में बलरामपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विकास के हर एक पैमाने पर तीव्र गति से अग्रसर है। समाज के सभी वर्गों के लोगों तक साफ सुथरे तरीके से योजनाएं पहुंच रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य से चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ापन दूर हो रहा है। जिले में जल्द ही अटल बिहारी वाजपेई सैटलाइट सेंटर शुरू होने वाला है। सैटलाइट सेंटर के एकेडमिक भवन व प्रोफेसर और चिकित्सकों की आवासीय भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के उच्चीकरण एवं बेहतर सुविधाओं होने से लोगों को इलाज के लिए जनपद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले में ही सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़े : Good News: यूपी को मिले 392 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, सूबे के इन मंडलों में नियुक्ति वितरण पत्र का आयोजन, खिल उठे चेहरे

100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत है। जिसकी स्वीकृत लागत 28.20 करोड़ है। प्रथम किस्त के रूप में 4.70 करोड रुपए अवमुक्त हो चुके हैं। क्रेडिट कार्ड केयर ब्लॉक में 20 बेड का आईसीयू और दो ऑपरेशन थिएटर रहेंगे।