
सांकेतिक तस्वीर फोटो जेनरेट AI
यूपी के गोंडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के कुछ साल बाद ही पति का व्यवहार पत्नी से अचानक बदल गया। दो बच्चों का पिता अपनी पत्नी को गुजरात ले गया। जहां उसे धमकाते हुए कहा कि हत्या करके लाश गटर में फेंक दूंगा। पीड़िता ने महिला थाना में पति समेत ससुराल वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के धनौली गांव की रहने वाली शाहजहां की शादी 6 साल पहले साजिद से हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटा और एक बेटी हुए। लेकिन कुछ समय बाद ही पति का रवैया बदल गया। मारपीट करते हुए वह 11 लाख रुपये की डिमांड करने लगा। धमकी दी कि पैसे नहीं मिले तो दूसरा निकाह कर लेगा।
शाहजहां के पैरों तले जमीन तब खिसक गई। जब इस साल 7 जनवरी को उसका पति दूसरी लड़की को लेकर भाग गया। पत्नी ने अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद दबाव बढ़ने पर ससुराल वाले घुटनों पर आ गए। खर्च उठाने व बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराने का वादा किया।
पति शाहजहां और बच्चों को गुजरात के राजकोट ले गया। वहां हालात और बिगड़ गए। पति ने पत्नी से मायकेवालों से बात करने पर रोक लगा दी और कमरे में बंद करके मारपीट करने लगा। धमकी देते हुए बोला – "हत्या कर शव को गटर में फेंक दूंगा।" पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गोंडा लौटकर पुलिस से शिकायत की।
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि शाहजहां की शिकायत पर राजकोट के हाजीडेम थाना क्षेत्र के रहने वाले पति साजिद पुत्र मंगल, ससुर मंगल, और अन्य पर दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
29 Aug 2025 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
